रोड के किनारों पर ठेला व्यवसायियों व दोपहिया वाहनों के खड़े रहने से प्रतिदिन लग रहा जाम, ग्राम पंचायत उदासीन

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बरझर से इरशाद खान की रिपोर्ट-
दोपहिया वाहन व ठेलागाड़ी पर व्यवसाय करने वाले रोड के दोनों किनारों पर खड़े रहने से बरझर कस्बे में प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है। वही ग्रामवासी भी अपना सामन रोड पर रख देते है जिसके कारण वाहनों का आवागमन रुक जाता है और इस दौरान जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। ऐसी स्थिति को देख ग्राम पंचायत भी ध्यान नही दे रही हैं दोपहिया वाहन खड़े होनों व रोड पर ठेलागाडिय़ां लगने से से रोज जाम की स्थिति बनी रहती है दो वाहन आमने सामने आने पर ट्रैफिक जाम हो जाता है। इस दौरान सबसे ज्यादा जाम की स्थिति प्रजापत मोहल्ले व बोहरा मस्जिद के पास बनी रहती है यहा ठेलागाडिय़ों व दोपहिया वाहन वाले रोड पर अतिक्रमण कर खड़े रहते हैं, तो वही व्यापारी भी अपना सामान रोड पर रख देते हैं, जिसकरण से वाहनों का आवागमन रुक जाता है ये स्थिति रोज बनी रहती है पर इस ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.