उपभोक्ताओं के साथ खुलेआम धोखा : होम डिलीवरी के नाम पर लूट

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली से विजयम मालवी की रिपोर्ट-
आम आदमी को सुविधाएं देने के नाम पर ठगी हो रही है। खट्टाली केंद्र और प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार के खात्मे की बात कर रही है। लेकिन यहा भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। गैस एजेंसीया भी इस भ्रष्टाचार से अछूती नहीं है और इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है। हां हम बात कर रहे हैं जोबट विजय गैस एजेंसी की। जोबट विजय गैस एजेंसी द्वारा प्रतिमाह जोबट से 7 किलोमीटर दूरी पर स्थित खट्टाली में टंकिया वितरित की जाती है। जिसमें टंकी का उचित मूल्य 791 रूपये है और जिसकी रसीद उपभोक्ताओं को दी जाती है मगर पर उपभोक्ता से 820 रुपये वसूली की जा रही है। इस पर इस प्रतिनिधि ने जब टंकी वितरक से संपर्क किया तो टंकी वितरक का कहना है कि जोबट से खट्टाली जाने का चार्ज 15 रुपये व होम डिलीवरी देने के 10 रुपये चार्ज लगता है। वैसे तो 815 रू टंकी लेना चाहिए मगर खुल्ले पैसे नहीं होने के कारण हम 820 रुपये पर उपभोक्ता से वसूल रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.