मेघनगर – नगर में स्थापित कुछ केमिकल्स फैक्ट्रियो के प्रदूषण के विरोध में चार जून को जिला कांग्रेस द्वारा यहां एक आंदोलन की शुरुआत की। इसका मुख्य उद्देश्य नगर व आसपास के गांवो में रहने वालों का जीवन सुरक्षित करना व जल व वायु को भी प्रदूषित होने से बचाना है। इसी उद्देश्य से प्रदेश कांग्रेस द्वारा गठित विधायक टीम आई। कसरावद विधायक सचिन यादव व सुवासरा विधायक हरदीपसिंह डंग ने प्रातः से दोपहर तक जिस जिस एरिया की शिकायत थी वहां वहां जाकर प्रभावित लोगो से मिले व उनकी समस्या सुनी और पानी के सेंपल भी लिए। साथ प्रदूषित बहते पानी को देखा व उस नाले का पानी नदी में मिलता है वहां तक देखा। विधायक हरदीप डंग ने बताया इन फैक्ट्रियोे को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है और इन फैक्ट्रियो से जहरीला खेल खेला जा रहा है। स्थानीय सौरभ जैन की फैक्ट्री चार सौ पचास फीट बोरिग में भी प्रदूषित पानी आ रहा है। विधायक सचिन यादव ने कहा यहां कि केमिकल्स फैक्ट्रियो को लाइसेंस जरूर लिए है परंतु नियम कानून को ताक में रखकर जो उत्पादन किया जा रहा है वह गलत है इस प्रदूषण से कई बीमारियां फैलने की संभावना है। पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि न्याय पालिका के जीन फैक्ट्रियो को प्रभावित किया उन्ही फैक्ट्रियो को प्रतिबंधित किया गया है। वहीं मप्र की भाजपा सरकार मिलकर इन फैक्ट्रियो को बसाने में जुटे हुए है जो आज व भविष्य में जहर ही उगलेंगे। जनहित में इसका लगातार विरोध करेगे जरूरत पड़ी तो कोर्ट की षरण भी लेेगे और देश के राष्ट्रपति को ऐसंे गंभीर मुद्दो से अवगत कराएंगे। विधानसभा के माॅनसून सत्र मे इस गंभीर समस्या को मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार को जगाने का काम करेगे इतने पर भी मेघनगर क्षेत्र की जनता को उक्त समस्या से निजात नहीं मिली तो राष्ट्रपति का भी दरवाजा खटखटाएंगे। इस पत्रकार वार्ता में क्षेत्र के पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, जिला कांग्रेस महामंत्री यामीन शेख, युवा नेता डाॅं.विक्रांत भूरिया, आचार्य नामदेव उपस्थित थे।
Trending
- अखोली बोरझाड़ रोड पर रिक्शा और रेत से भरे डंपर की हुई भिड़ंत में बालिका की मौत
- ऐसी लापरवाही भारी पड़ सकती है: अस्पताल के बाहर गेट पर लगी डीपी दे रही हादसे को न्योता
- रामा विकासखंड के करीब एक हजार बच्चे साइकिल से है वंचित
- विधायक सेना महेश पटेल ने ग्राम थापली में विद्युत डीपी का किया उद्घाटन
- लूट की वारदात करने वाले आरोपी को घटना के 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार किया
- सोमवार की रात और कमरा नंबर 207, आखिर क्या हुआ था उस रात..
- संविधान दिवस पर जिला जेल परिसर में राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग की टीम ने किया आयोजन
- निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र बंद मिले, अनुपस्थित शिक्षक अनुपस्थित पर होगी कार्रवाई
- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की शहर शाखा में संविधान दिवस उद्देशिका का किया सामूहिक वाचन
- अन्तर महाविद्यालय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न