9 दिवसीय भैरवनाथ मवेशी मेले का हुआ शुभारंभ

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
मंगलवार को पम्पावती नदी के पावन तट पर 9 दिवसीय भैरवानथ मवेशी मेले का शुभारंभ भगवान भैरवनाथ की पूजा अर्चना कर मेला समिति अध्यक्ष ने फीता काटकर मेले का शुभारम्भ किया गया। मेले में झुला चकरी जादू-सर्कस, डंकी शो, मौत का कुआ, बेक्र डांस झुले लगे। कई व्यापारी अपनी दुकाने लेकर इस मेले मे आ गये नगर परिषद द्धारा जहां प्लाट वितिरत किए वहा पर अपनी दुकाने लगाई। भैरवनाथ मवेशी मेले मे इस वर्ष नगर परिषद ने अनूठी पहल की जिसमे सर्वसश्रेष्ठ दुकान सजावट करने वाले दुकानदारों व सवश्रेष्ठ मवेशी लाने वालो पशुपालकों को नगर पंचायत द्धारा सम्मनित किया जाएगा। इस नही पहल से दुकानदारो, व पशुपालको मे खासा उत्साह नजर आ रहा है। सह मेला अधिकारी आनंद विजय राठौर ने बताया कि इस बार पुरे 9 दिवसीय मेले का आयोजन सर्वक्ष सवैक्षण 2018 की थीम पर करने जा रही हैं जिसमे लोगो को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क द्धारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाई जाए। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष मनोहरलाल भटेवरा, नगर पंचायत सीएमओ प्रियंक पडया, नगर पंचायत के पार्षद नगर के गणमान्य, जनप्रतिनिध, पत्रकार व नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.