एसपी कार्तिकेयन ने ली जनसंवाद ग्रामीणों को साइबर अपराध व महिला उत्पीडऩ से बचाव की दी सीख

0

अलीराजपुर लाइव के लिए फिरोज खान/जितेंद्र वाणी की रिपोर्ट-
सोमवार को थाना बखतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम जामली में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान एसपी कार्तिकेयन के. ने बताया कि वर्तमान में नवीन तकनीकी के कारण अपराधों में भी बदलाव देखा गया है, जिसके तहत आए ग्रामीणों के साथ साइबर अपराध होते हैं और शातिर लोग एटीएम पिन नंबर, आधार कार्ड नंबर आदि जानकारी मोबाइल के माध्यम से जुटाकर बैंक अकाउंट से राशि निकालकर धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं जिसे बचाव हेतु सतर्क रहने हेतु ग्रामीणों को विस्तार से समझाया। साथ ही ग्रामीणों से एसपी कार्तिकेयन ने अपील कि बच्चों को शिक्षा के लिए स्कूल भेजे जिससे की वे पढ़-लिखकर बेहतर इंसान बन सके। वही महिलाएं उत्पीडऩ संबंधी शिकायते ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर देखी गई जिसके लिए महिलाओं के प्रति संवेदनशील होने की जरूरत है। एसपी ने कहा कि पंचायत के माध्यम से कई केस सुलझाते हुए महिला परामर्श केंद्र विवादों का निपटारा करवाया जाए। इस आयोजित जनसंवाद के दौरान थाना प्रभारी सोंडवा इश्वरसिंह, थाना प्रभारी बखतगढ़ अनसिंह भाबर, चौकी प्रभारी सुकायला सोलंकी एवं थाना सोंडवा एवं बखतगढ़ के अन्य कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.