लोक संस्कृति परंपराओं को लेकर छात्राओं ने किया जागरूक

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
प्रदेश के समस्त शासकीय माध्यमिक विद्यालयों में गतिविधिया आयोजित किए जाने के तहत शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय खट्टाली में भी आसपास की खोज के अंतर्गत क्षेत्रीय संस्कृति परंपरा व रीति रिवाज के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से तथा लोक संस्कृति लोकगीत रीति रिवाज त्योहार मनाने की परंपरागत तरीकों वह वहां लगने वाले मेले जिसे भगोरिया पर्व भगोरिया नृत्य होली पर गाए जाने वाले फाग गीत दीपावली पर गाए जाने वाले लोकगीत व नृत्य एवं पारंपरिक वाद्य यंत्रों की जानकारी देने के उद्देश्य से आदिवासी लोक नृत्य एवं परंपराएं सांस्कृतिक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाएं आदिवासी वेशभूषा में मनमोहक नृत्य करते चल रही थी। रैली विभिन्न शासकीय कार्यालयों एवं संस्था में भी पहुंची, वहां पर जाकर बालिकाओं ने दीपावली व होली के अवसर पर घर-घर जाकर खेला जाने वाला डोहा नृत्य की प्रस्तुति दी। रैली सामुदायिक छात्रा और परिषद पर पहुंची वहां पर आसपास की खोज के अंतर्गत विज्ञान क्लब द्वारा सौर ऊर्जा के उपकरण व स्वरूप लेट की गतिविधियों की जानकारी शिक्षक संजय पवार व मेहताबसिंह चौहान द्वारा दी गई। रैली में विभिन्न शासकीय संस्थाओं में जाकर वहां दोहा नृत्य प्रस्तुत किया अंत में रैली ग्राम पंचायत भवन पहुंची यहां पर रैली का समापन हुआ इस अवसर पर सरपंच पति भारत सिंह डुडवे व संस्था के शिक्षक भुरालाल वाणी ने लोक संस्कृति पर आधारित वाणी ने लोक संस्कृति पर आधारित अनेक जानकारियों से अवगत कराया।
छात्राओं को पुरस्कृत किया
इस कार्यक्रम पर सरपंच पति भारत सिंह ने 1100 वह डॉ. के गहलोत ने 1000 बच्चों को डांस करने पर प्रसारित स्वरूप दिए। रैली ग्राम के प्रमुख मार्गो से होती हुई व ढोल मांदल की थाप पर पंचायत भवन पहुंची जहां पर सभा का समापन हुआ कार्यक्रम में संस्था के रजनी रावत कनेश व प्रियंका राठौड़ का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन भूरालाल वाणी द्वारा किया गया है तथा आभार प्रदर्शन संस्था प्रभारी प्रमोद शर्मा द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.