अलीराजपुर लाइव के लिए फिरोज खान की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।
अलीराजपुर – आबुंआ के बीच बडी गांव मे अब से थोडी देर पहले एक अज्ञात ट्रक या डंपर ने पुलिस कांस्टेबल ” अशोक” को उनकी बाइक सहित कुचल दिया ओर फरार हो गया । पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन के ने अलीराजपुर लाइव को बताया कि हादसे मे मोकै पर ही अशोक बोरा की मोत हो गयी है पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहन को पकड़ने का प्रयास शुरु कर दिया है अशोक आंबुआ थाने पर पदस्थ थे ओर शायद रोड गश्त पर थे । एसपी ने बताया कि वे झाबुआ जिले के रंभापुर के रहने वाले थे । इस हादसे से पुलिस विभाग मे मातम का माहोल है