जंगली जानवर के हमले मे डेढ वर्षीय बालिका गंभीर, तेंदुऐ के हमले की आशंका

0

अलीराजपुर लाइव के लिऐ कठिठवाडा से “गोपाल राठोड” की रिपोट॔ ॥ अलीराजपुर जिले के आजादनगर वनमंडल के अंतग॔त आने वाले “झोलीया” गांव में बीती मध्य रात्रि को जंगली जानवर के हमले मे डेढ वर्षीय बालिका ” रवीना पिता ईश्वर” बुरी तरह घायल हो गई..प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 12.30 बजे जब रवीना अपनी मां के साथ घर के बाहर सो रही थी तभी एक जंगली जानवर ( जिसकी पहचान रवीना के पिता ईश्वर ने तेंदुऐ के रुप मे की ) ने रवीना को सिर की ओर से पकडा ओर लेकर भागने लगा इस पर परिजन जाग गये ओर शोर मचाया ओर पत्थर चलाने लगे इससे बाद रवीना को करीब 15 मीटर दुर जानवर छोडकर भाग गया । आनन फानन मे रवीना को पहले आजादनगर ओर फिर अलीराजपुर जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ से तडके 5 बजे उसके सिर मे गंभीर चोटो को देखते हुऐ उसे इंदोर के एमवाय के लिऐ रैफर कर दिया गया..गोरतलब है कि यह गांव पास के गुजरात राज्य के “रतनमहाल” सेचुरी पाक॔ से सटा हुआ है ओर अक्सर जंगली जानवर इस ओर आकर इस तरह की वारदातों को अंजाम दे देते है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.