“MP पुलिस ” को ऐसे ही पुलिसकर्मीयों की जरुरत है ; जानिए हेड कांस्टेबल “मुनेंद्र सिंह ” के यह तीन कारनामे
झाबुआ Live के लिए ” मुकेश परमार” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।
मध्यप्रदेश मे पुलिस कई बार बदनाम होती रही है तो कई पुलिसकर्मी शानदार काम कर पुलिस की ईमेज बनाते भी रहे है । झाबुआ पुलिस कोतवाली पर पदस्थ हेड कांस्टेबल मुनेंद्र सिंह कुशवाह पुलिस की छवि चमकाने वाले विभागीय हीरो से कम नहीं है खासकर रात्रि गश्त के दोरान मुनेंद्र सिंह कुशवाह की सजगता काबिले तारीफ होती है । आइये इन तीन घटनाक्रमो से समझिए “मुनेंद्र सिंह कुशवाह” की कर्तव्यनिष्ठता को ।
केस नंबर -1 – वह 7 – 8 अक्टूबर 2016 की दरमियानी रात थी जब हेड कांस्टेबल मुनेंद्र सिंह कुशवाह रामकृष्ण नगर झाबुआ मे रात्रि गश्त पर थे । तभी मुनेंद्र सिंह को नम॔दा – झाबुआ ग्रामीण बैंक की शाखा भवन से किसी आहट को महसूस किया ओर अपने वरिष्ठ अधिकारीयों ओर संस्था को सूचना दी इसके बाद बैंक मे पुलिस घुसी ओर मुनेंद्र सिंह कुशवाह ने विभागीय साथियों की मदद से बैंक मे घुसकर चोरी का प्रयास कर रहे चोर को धर दबोचा । अगर मुनेंद्र सिंह कुशवाह सजग ना होते तो बड़ी वारदात होना तय थी क्योकि अगले दिन रविवार था ओर चोर आराम से दिन मे वारदात कर फरार हो जाता ।
केस नंबर -2 – बाइक चोरों को रंगे हाथों पकड़ा
=======================
वह दिनांक 10 सितम्बर 2017 की तारीख थी जब कोतवाली के मुनेंद्र सिंह कुशवाह झाबुआ बस स्टैंड के आसपास के इलाके मे रात्रि गश्त पर थे तभी उन्होंने देखा कि एक बाइक क्रमांक mp -45 – mk 5687 पर तीन युवक जा रहे है ओर बाइक चलाने का तरीका ओर उनके शारीरिक हाव भाव कुछ संदिग्ध है इस पर उन्होंनें अपने साथीयो के साथ रोका तो पता चला कि बाइक चोरी की है तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गये ओर बाइक बरामद की गयी ।