बेतरकीब यातायात बना बस संचालकों की मुसीबत

0

झाबुआ लाइव के लिऐ राणापुर से के नाहर की रिपोट॔ ॥IMG-20150603-WA0439

 

चौड़ीकरण का काम चलने से बसों को स्टेंड तक आने के लिए मार्ग परिवर्तित किया गया है।बस स्टेंड तक आने वाली बसे म गा मार्ग से आ रही है।जाने वाली बसो के लिए सुभाष मार्ग से पुलिस थाना होकर मार्ग तय किया गया है।दोनों ही मार्गो पर बस चालको को सड़क पर रखा दुकानों का सामान व बेतरतीब खड़े वाहन परेशानी दे रहे है।कई दुकानदारो ने अपना सामान सड़क पर जमा रखा है।वही कई जगह सायबान आवागमन में अड़चन बन रहे है।

बस मालिको को विवादो का भय ——-

बस मालिक इस बात से भयभीत है कि जरा सी भी चूक होने पर विवाद की स्थिति बन जायेगी।उनका कहना है कि जरा सा भी बस किसी सामान या वाहन से अड़ी तो मोटा हर्जाना चुकाना पड़ेगा।बस मालिको ने मांग की है कि नगर पंचायत को इन मार्गो से सड़क पर फेले अतिक्रमण को हटाना चाहिए।दोपहिया वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था भी की जाना चाहिए ताकि आवागमन आसानी से हो सके।

यह बोले जिम्मेदार ——–

इन मार्गो के दुकानदारो को सड़क पर सामान नही रखने की सख्त हिदायत दे दी है।उसके बाद भी किसी का सामान सड़क पर पाया जाने पर उसे जब्त कर लिया जाएगा– बी एस टांक सी एम ओ नप राणापुर ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.