मोहम्मद हुसैन मंसूरी पाकीजा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलााध्यक्ष मनोनीत

0

अलीराजपुर लाइव डेस्क
भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, संभागीय संगठन मंत्री जयपाल चावडा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किशोर शाह, जिला संगठन मंत्री कमलनयन इंगले,भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल की अनुशंसा विधायक नागरसिंह चौहान, विधाक माधोसिंह डावर की सहमति से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सनवर पटेल के द्वारा युवा शक्ति कार्यकर्ता मोहम्मद हुसैन मंसूरी पाकीजा को अल्पसंख्यक मोर्चा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।
कार्यकर्ताओं बधाईयां दौर चलता रहा
पाकीजा पिछले कई वर्षों से पार्टी व संगठन के लिए बड़े जिम्मेदारी से कार्य को अंजाम देते आ रहे हैं। पाकीजा को सदस्यता अभियान के समय अल्पसंख्यक मोर्चा जिला प्रभारी बनाया गया था बाद में अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री वर्तमान में मध्य प्रदेश राज्य हज कमेटी की जिला अध्यक्ष एवं झाबुआ जिला के भी कोऑर्डिनेटर रहे है। पाकीजा की इस नियुक्ति पर जिले भर के कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी है। पाकीजा की नियुक्ति पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता चौहान, मकु परवाल, इंदर सिंह चौहान, भदू पचाया, संतोष थेपडिय़ा, ओछबलाल सोमानी, दशरथ सिंह, चंदेल, राजेश चंदेलए दीपक मोदी, हाजी समद मुगल, रियाज मकरानी, गफ्फार खान, चंदर सिंह, मुजीब खान, किशन राठौड़, डॉ. शकील, मेहुल जैन, रिकेश चंदेल, रितेश डावर, इशहाक, आमीन, फिरोज, बादल, महेश भिंडेएसनी गोस्वामी, गिरिराज मोदी, शब्बीर, मुस्तकीम तथा वार्ड के सभी पार्षदगण सभी वरिष्ठजनों ने ढेर सारी बधाइयां दी।जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेंद्र शर्मा द्वारा दी गई।
एम एस पाकीजा-मैं भाजपा संगठन को पार्टी के सभी पदाधिकारी पदाधिकारियों का बहुत बहुत आभारी हूं जो पार्टी में मुझे इतना बड़ा दायित्व सौंपा है। में जिले के अल्पसंख्यक वर्ग मुस्लिम, सिख, इसाई, जैन, बौद्ध धर्म, पारसी तथा सभी को केंद्र व मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाऊंगा तथा में पार्टी के लिए और भी सदस्यों को जोडक़र संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास करूंगा यही मेरी प्राथमिकता रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.