मंडी में प्रथम रही सोयाबीन की बम्पर आवक

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
बुधवार से पेटलावद मंडी का शुभारंभ हुआ जिसमें प्रथम दिन सोयाबीन की आवक रही। शुभारंभ अवसर पर बावड़ी के किसान बाबूलाल जायसवाल का सोयाबीन शुभम ट्रेडर्स ने बोली लगाकर 2727 में खरीदी की। प्रथम किसान का स्वागत मंडी अध्यक्ष भरतलाल पाटीदार और सचिव मुहम्मद सलीम खान ने माला पहनाकर किया। इसके साथ ही बामनिया और सारंगी उपमंडी में भी खरीदी का शुभारंभ हुआ। बामनिया में 20 ट्रैक्टर और सारंगी में 25 पीक अप और पेटलावद में 4 पिक-अप और 2 ट्रैक्टर में 120 बोरी के लगभग माल की आवक रही। इस अवसर पर जगदीप आचार्य, अश्विन वसावा मंडी निरीक्षक, अनिल मोदी, हस्तीमल बाफना, विनोद बाफना, अशोक गुगलिया, ज्ञानमल भंडारी ,सुरेश निमजा सहित पेटलावद के व्यापारी आदि उपस्थित थे। गौरतलब है कि किसानों को भावांतर योजना का लाभ 16 सितंबर के बाद मिलेगा।
11पीईटी-01ए- प्रथम किसान का स्वागत कर खरीदी की.
…..

Leave A Reply

Your email address will not be published.