अलीराजपुर Live के लिए फिरोज खान बबलू की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

“घटना दिनांक 10 Oct को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम चिखोड़ा में आरोपीगण ने अपने-अपने कपास के खेत में मादक पदार्थ गांजे के अवैध पौधे लगा कर व्यवसाय कर रहे हैं सूचना पर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर पहुचा एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे हमराह फोर्स व पंचानों की मदद से पकडा जिसका नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम रूपसिह बताया बाद पंचान व हमराही फोर्स के समक्ष संदेही रूपसिह से उसके खेत के संबध मे पुछताछ की जिसने अपने घर से लगे हुए बाडे वाले खेत की पहचान की तथा खेत की तलाशी लेते कपास के खेत में मादक पदार्थ गांजा के पौधे होना पाया गया जिसका पंचनामा तैयार किया गया।

