गांधी जयंती पर बोले विधायक डावर प्रधानमंत्री झाडू उठा सकते हैं तो देश का नागरिक क्यों नहीं?

0

अलीराजपुर लाइव के लिए इरशाद खान की रिपोर्ट-
चंद्रशेखर आजाद नगर के ग्राम बरझर मे 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयन्ती पर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने को लेकर जागरूक रैली निकाल कर एसडीएम ने शपथ दिलाई तो विधायक ने आजाद नगर ब्लाक को शौच मुक्त करने को लेकर शिक्षकों को संकल्प लेने को कहा। चंद्रशेखर शेखर आजाद नगर की बरझर मे ब्लाक स्तरीय सद भावना दिवस के रूप मे मनाया गया जिसमें विधायक माधौसिह डावर ने अपने उदबोधन मे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 मे हमारे देश की बागडोर संभाली 15 अगस्त के दिन लाल किले से भाषण दिया। उसमें सबसे पहलें स्वच्छता पर जोर दिया और घोषणा की की मेरे देश का कोई परिवार ऐसा नहीं होगा जिसके पास भेजा शौचालय नहीं होगा उसके लिये 15 हजार रूपये देना पड़े तो दूंगा। परन्तु प्रत्यके परिवार के यहां शौचालय होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने झाडू उठाकर एक मुहिम चलाई। जब देश का प्रधानमंत्री झाडू ऊठा सकता है तो देश का हर व्यक्ति झाडू ऊठा सकता है। आपने देखा होगा जिले के कलेक्टर आईएएस है वह भी झाडू उठाते है। आज नेता है वह भी झाडू ऊठाते है। मतलब उनकी सोच यह है कि गंदगी नहीं होना चाहिए। स्वच्छ भारत व सबके यहां शौचालय होना चाहिए। हमारे यहां के वैज्ञानिक लोगों ने बताया हें कि खुले मे सोच करने मे क्या नुकसान हें । आपनृ कभी चिकन गुनिया का नाम सुना है स्वाईन फ्लू का नाम सुना है, यह बीमारी कभी जाति धर्म देकर नहीं आती है जिसको भी इसका किटाणु शरीर में प्रवेश करेगा उसको वो बीमारी से ग्रस्त हो जाएगा। ये सब बिमारीया आज खुले मे सोच के करण हो रही है। इसलिए शासन ने एक अभियान चलाकर किसी भी प्रकार से हर ब्लाक को ओड़ीएफ करने के लिये का संकल्प ले रखा है। आप सभी शिक्षक संकल्प लेकर जाए शौचालय युक्त व सोचालय मुक्त कर आजाद नगर को ओडीएफ घोषित कर आप भी सहभागी बने। आजाद नगर एसड़ीएम राजेश मेहता ने कहा कि आज महात्मा गांधी की जयन्ती है आज मुझे याद हें हम गांधी जयन्ती पर स्कूलों के आसपास सफाई करते थे। गांधी के जो सपने थे उसे हमें स्कूलों में पढ़ाई करते पढ़ा करते थे। गांधी भी स्वस्थता अभियान मे सबसे आगे रहते थे आज उनकी जयन्ती पर आप शिक्षकगण भी संकल्प लेकर जाए स्कूल में छात्रों को संदेश दे ताकि वह भी घर जाकर अपने परिवार को बताये । तब जाकर अभियान सफल होगा। आज हमारे जिले के कलेक्टर ने मुझे भी आजाद नगर को ओड़ीएफ करने के निदेश दिये है। मैं हर तरह से प्रयास मे लगा हुआ ताकी जल्द से जल्द ब्लाक शौच मुक्त हो जाए। मेहता ने कहा की मेने छात्रावास कन्या आश्रम के निरक्षण करते समय अधिकांश आश्रमों मे शौचालय मे गंदगी पसरी हें वह साफ होना चाहिए गंदगी रहेगी तो हर प्रकार की बीमारी फैलेगी। आप लोग स्वच्छ रहे गांव-फलिये के लोगों को भीड़ जागरूक करें। खण्ड शिक्षा अधिकारी शेखर कुलकर्णी ने कहा कि आज सोंडवा ब्लाक शौच मुक्त हो गया है। आप लोग भी इस अभियान मे शामिल हो जाओ ताकी हमारा ब्लाक भी शौच मुक्त हो जाए, जब से जनपत पंचायत आजाद नगर सीईओ का चार्ज लिया है तब से स्वच्छता अभियान में गति आई है। आप लोग भी संकल्प ले ले तो अवश्य ही हमारा ब्लाक भी ओडीएफ हो जाएगा। बीआरसी शैलेन्द डावर ने कहा कि आज स्वच्छ भारत अभियान मे जो हमारा लक्ष्य से हमें उसे पुरा करना है। साथ ही स्कुलो मे शिक्षकों पास मरम्मत की राशि आती है उसे आप लोग स्वच्छता मे लगायें ताकी कोई स्कुल ऐसी ना रहे जहां शौचालय हो जहां करने का हो वहां मरम्मत कर उसे दुरूस्त करे। इस अवश्य पर एसडीएम राजेश मेहता ने रेली निकालने से पहले शपथ दिलाई। रैली का विधायक माधौसिह डावर ने गांव मे रवाना किया। गांव के कस्बों मे शिक्षकों ने स्वच्छता अभियान के गगनभेदी नारे लगाते हुये चल रहे थे । कन्या हाईस्कूल में गांधी जयन्ती पर गांधी निबंध प्रतियोगीता रखी जिसमे प्रथम 500 रुपए कमला कोकसिंह, दूसरा 300 रुपए लेखिका वाघला, तृतीय 200 रुपए कोमल मुकेश को विधायक व एसडीएम ने पुरस्कार वितरण किया। विधायक व एसडीएम ने हरिजन समाज के बुजुर्ग शंकरिया ड़ावर को साल साफा बांधकर सम्मानित किया। इसलिए अवश्य पर प्राचार्य विनोद कुमार कोरी, प्राचार्य सेजावाड़ा वर्मा, सैय्यद अनवर अली, केशरसिह बामनिया, सलीम खान, चन्दुलाल साहू आदि ने भी स्वच्छता अभियान के बारे मे उदबोधन दिया । बड़ी संख्या मे शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.