विश्व वृद्धजन दिवस पर लबाना समाज ने किया बुजुर्गों का सम्मान

May

झाबुआ लाइव के लिए पिटोल से भूपेंद्रसिंह नायक की रिपोर्ट-
शासन कि मंसानुसार 1 अक्टूम्बर को हर समाज एवं गांव के लोगों ने अपने क्षेत्र समाज में बुजुर्गो का सम्मान करे जिससे सामाजिक समरसता बने एवं बुजुर्गो को सम्मान पाकर अपनो कि अनुभूति हुई। इसी कड़ी मेंरंभापुर क्षेत्र के गडुली टोड़ी में लभाना समाज के 50 बुजुर्ग एवं मातृशक्ति का शॉल-श्रीफल एवं पुष्पहार पहना कर सम्मान किया। ज्ञात रहे कि रम्भापूर क्षेत्र कि बारह टोडिय़ो में लबाना समााज निवासरत है और गडुली एवं मालटोड़ी के वृद्धों का सम्मान कर लबाना समाज ने एक सामाजिक मिसाल की गांव गडूली में गंगेश्वर महादेव मन्दिर पर आयोजित इस कार्यक्रम में सबसे ज्यादा उम्र कि दृष्टिहीन मातृशक्ति नबीबाई कछोटीया समाज पाकर अभिभूत हुई वही भीमसिंह हाड़ा 83 वर्ष, देमली बाई 80 वर्ष, रणजीत सिंह हाड़ा 77 वर्ष, धापुबाई 76 वर्ष ऐसे कई लोग जो 70 वर्ष की आयु से उपर के लोग समाज से सम्मान पाकर खुश हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन समाज के सभी युवा मध्यम वर्गो के लोगो ने किया एवं अपने बुजुर्गो का आर्शीवाद लिया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विधायक विधायक कलसिंह भाबर, लबाना समाज के उच्च पद पर आसीन प्रहलाद सिंह नायक, लभाना समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह घोती, कार्पोरेट जगत के बहादूर हाड़ा,भारतीय जीवन बीमा निगम के मांगीलाल नायक, रामसिंह मेरावत, दीतसिंह हाड़ी, रमेश भाई नवल सिंह घोती, गरवरसिंह दातला, बाबुसिंह जी कछोटीया, खूशाल सिंह कछोटीया, कमल सिंह हाड़ा समेत युवक व मातृशक्ति कार्यक्रम का हिस्सा रही।