Trending
- बड़ी मिरियावट में हुई बैइक में हिंदू सम्मेलन की रूपरेखा पर की चर्चा
- आदिवासी समाज की बेटी ने MPPSC में मारी बाजी, बनीं असिस्टेंट प्रोफेसर
- वन विभाग ने पकड़ा खैर लकड़ी से भरा तूफान वाहन, चालक मौके से फरार
- जोबट में फर्जी डॉक्टर के इलाज से महिला की जान पर बनी, भील सेना ने की एफआईआर की मांग
- जोबट में यातायात पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, चालान काटे
- प्रभारी मंत्री उइके का मिनट टू मिनट दौरा कार्यक्रम
- पैसे लेने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रधान आरक्षक निलंबित
- संजेली तालुका की रंगली घाटी में अनजान व्यक्ति की जली हुई लाश मिली
- प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में उद्यमिता एवं कौशल विकास जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया
- दो माह से करीबन 250 से अधिक कूपन के हितग्राहियों को नहीं मिला राशन
मेघनगर । आस्थाओं के साथ जब गरबे खेले जाते है तो मां की पवित्र स्तुति स्वत: ही हो जाती है और जब आयोजन प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थस्थल फुटतालाब जैसी धरा पर होता हैं तो मां की भक्ति में प्रज्जवलित दीप बिना तेल और घी के अनवरत प्रकाशमान होतें रहतें हैं । मध्यप्रदेश में सबसे चर्चित आयोजन फुटतालाब गरबा महोत्सव में दूसरे दिन ही थांदला और झाबुआ के ग्रामीण अंचलों से आस्था के हजारों वाहक पहुंचे। इस वर्ष नवरात्री के प्रांरभिक दिनों में ही फुटतालाब पर मां की प्रतिमा, मंदिर दर्शन और गरबा देखने के लिए भक्तो की उपस्थिति देखते ही बन रही है। बड़ी संख्या में दूरदराज से ग्रामीणों के साथ मातृशक्ति भी आ रही है। युवा समाजसेवी रिंकू जैन प्रतिदिन श्रद्धालुओं के आगमन और उनके बैठने की व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से आदर्श रूप दे रहे हैं ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। ग्रामीण बालिकाओं के साथ साथ ग्रामीण युवक और महिलाएं भी गरबों की पारंपरिक वेशभूषाओं में गरबा खेलने पहुंच रही हैं और मां की आराधना में लीन जनसमुदाय भक्ति और कला से साथ साथ आयोजन की हर व्यवस्था पर मंत्रमुग्ध दिखाई दे रहा है। बड़ी संख्या में प्रतिदिन जनमानस मां की महाआरती में प्रदेश के समाजसेवी सुरेशचंद्र पूरणमल जैन और उनके परिवार के साथ सम्मिलित होकर आस्थाओं के ज्योतिर्मय दीप जला रहा है। आयोजन के दूसरे दिन जिले के एसपी महेशचंद्र जैन विशेष रूप से आयोजन में अपने स्टाफ के साथ पहुंचे, सबसे पहले उन्होने आयोजन स्थल पर विराजित मां के दर्शन कर फुटतालाब मंदिर में भी दर्शन किए। उन्होंने आयोजन स्थल की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और पारंपरिक वेशभूषा में गरबा खेल रहे युवाओं देखकर प्रसन्नता भी व्यक्त की। आयोजन स्थल प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी पर बेहतरीन और सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा व्यवस्था देने और आयोजन में अपनी उपस्थिति देने के लिए जैन ने एसपी झाबुआ का आभार व्यक्त किया। आयोजन के दूसरे दिन ग्रामीण अंचल के स्थानीय गायक राजेश वसुनिया ने भी अपनी सुरीली आवाज में गरबों को गाकर सभी को आकर्षित किया। जैन ने उपस्थित जनसमुदाय से जिले के ग्रामीण अंचल के इस गायक का उत्साहवर्धन के अनुरोध कर अंचल के इस गायक की प्रशंसा की ।