झाबुआ लाइव के लिए राहुल एवं गोलू पंचाल की रिपोर्ट-
काकनवानी। तीन दिवसीय नवकुंडात्मक महाविष्णु यज्ञ एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन शिव मंदिर प्रांगण मे शुभारंभ गुरुवार से हो गया। इस कार्यक्रम में प्रथम दिन शाम को नानीबाई मायरा का आयोजन किया जा रहा है नानीबाई के मायरा कथा का मंदसोर की प्रसिद्ध कथावाचक हरीदासी हीनाबेन के श्रीमुख से हजारों श्रोताओं को रसपान करवाया जाएगा। श्रीश्री 108 श्रीराम (बाबा टाट वाले बाबा) के सानिध्य में प्राण प्रतिष्ठा एवं नानीबाई के मायरे का आयोजन हो रहा है। यह कार्यक्र्रम यज्ञाचार्य पंडित निकुंज मोहन पंडया के मार्गदर्शन में किया जाएगा। कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष दाडमचंद राठौड उपाध्यक्ष, मणीलालजी पंचाल, सचिव मनोज चैहान, कोषाध्यक्ष जगदीश पंचाल एवं सह सचिव कन्हैयालाल पंचाल ने बताया कि इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में राधाकृष्ण एवं सत्यवीर तेजाजी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी तथा प्रतिदिन रात्रि में नानीबाई का मायरा कथा का आयोजन होगा। कार्यक्रम के अंतर्गत 29 मई शुक्रवार को शोभायात्रा गणेशादिवेद पूजन एवं मंडप प्रवेश अग्नि स्थापना ग्रह होम मूर्ति संस्कार जैसे धार्मिक आयोजन किए जाएगें। 30 मई को स्थापित देव पुजन विष्णु यज्ञ एवं रात्रि 8 बजे नानीबाई का मायरा का आयोजनद किया जाएगा। 31 मई को देव स्थापना पूजन यज्ञ आहूति प्राण प्रतिष्ठा ध्वजादंड स्थापना एवं ध्वजारोहण एवं पूर्णाहुति के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति ने क्षेत्र के सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से इन सभी कार्यक्रमों में पधारकर धर्म लाभ लेने का निवेदन किया है।
Trending
- अब बंद नहीं रहेगा थांदला रोड – मेघनगर रोड, रेलवे ने फिलहाल टाला ट्रैक का मेंटेनेंस
- नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ, योजना की जानकारी दी
- रेलवे ट्रेक मेंटेनेंस के चलते थांदला रोड-मेघनगर के मध्य स्थित सजेली रेलवे फाटक 5 दिन तक बंद रहेगी
- हमारा थाना हमारा वन के तहत किया पौधा रोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
- ‘मेरा थाना मेरा वन’: पिटोल चौकी में पौधारोपण, नए कानूनों की वर्षगाँठ पर जनसुनवाई भी
- मेरा थाना मेरा वन अभियान के अंतर्गत पुलिस वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया
- 49 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 1165 लीटर अवैध ताड़ी जब्त की
- जनपद पंचायत के एसडीओ परमार के स्थानांतरण पर दी बिदाई, कर्मचारियों ने किया स्वागत
- पीएम श्री स्कूल भगोर मे पौधारोपण किया
- डाक बंगले पर डिप्टी कलेक्टर मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारियों ने पौधारोपण किया
Next Post