झाबुआ लाइव के लिए राहुल एवं गोलू पंचाल की रिपोर्ट-
काकनवानी। तीन दिवसीय नवकुंडात्मक महाविष्णु यज्ञ एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन शिव मंदिर प्रांगण मे शुभारंभ गुरुवार से हो गया। इस कार्यक्रम में प्रथम दिन शाम को नानीबाई मायरा का आयोजन किया जा रहा है नानीबाई के मायरा कथा का मंदसोर की प्रसिद्ध कथावाचक हरीदासी हीनाबेन के श्रीमुख से हजारों श्रोताओं को रसपान करवाया जाएगा। श्रीश्री 108 श्रीराम (बाबा टाट वाले बाबा) के सानिध्य में प्राण प्रतिष्ठा एवं नानीबाई के मायरे का आयोजन हो रहा है। यह कार्यक्र्रम यज्ञाचार्य पंडित निकुंज मोहन पंडया के मार्गदर्शन में किया जाएगा। कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष दाडमचंद राठौड उपाध्यक्ष, मणीलालजी पंचाल, सचिव मनोज चैहान, कोषाध्यक्ष जगदीश पंचाल एवं सह सचिव कन्हैयालाल पंचाल ने बताया कि इस प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में राधाकृष्ण एवं सत्यवीर तेजाजी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी तथा प्रतिदिन रात्रि में नानीबाई का मायरा कथा का आयोजन होगा। कार्यक्रम के अंतर्गत 29 मई शुक्रवार को शोभायात्रा गणेशादिवेद पूजन एवं मंडप प्रवेश अग्नि स्थापना ग्रह होम मूर्ति संस्कार जैसे धार्मिक आयोजन किए जाएगें। 30 मई को स्थापित देव पुजन विष्णु यज्ञ एवं रात्रि 8 बजे नानीबाई का मायरा का आयोजनद किया जाएगा। 31 मई को देव स्थापना पूजन यज्ञ आहूति प्राण प्रतिष्ठा ध्वजादंड स्थापना एवं ध्वजारोहण एवं पूर्णाहुति के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति ने क्षेत्र के सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से इन सभी कार्यक्रमों में पधारकर धर्म लाभ लेने का निवेदन किया है।
Trending
- दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दंपति सहित 10 वर्षीय बालक घायल
- दीपावली मनाने आए युवक का शव तालाब में मिला, धारदार हथियार से वार कर हत्या की आशंका
- दीपावली सहित अन्य त्योहारों को लेकर पुलिस थाने पर शांति समिति की बैठक हुई
- स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ के नारों के साथ विद्यार्थियों ने निकाली रैली
- कलेक्टर माथुर ने निराश्रित बच्चों के साथ दीपावली पर मुलाकात एवं संवाद कर उनके साथ समय व्यतीत किया
- पारा-बोरी मार्ग पर वाहनों पर पत्थरबाजी, दहशत में वाहन चालक
- ग्राम माथना में अवैध ब्लास्टिंग से ग्रामीण सहमे एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे
- छोटा खुटाजा गांव के पति-पत्नी एक साथ बने असिस्टेंट प्रोफेसर
- उच्च न्यायालय ने आरक्षक राकेश गुजरिया के निलंबन पर लगाई रोक, आरोप- राजनीतिक दबाव में दर्ज हुई थी FIR
- कालीदेवी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा
Next Post