सोरवा पुलिस हिरासत मामला, होगे 12 पुलिस कर्मीयों की गिरफ्तार

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव डेस्क के लिऐ वसीम राजा की रिपोट॔ ॥

विगत 3/4 जून की दरमियानी रात अलीराजपुर जिले के “सोरवा” थाने मे पुलिस हिरासत के दोरान डाबडी गांव के युवक “झीगला” की कथित मोत के मामले मे पूव॔ एसपी अखिलेष झा को तो राहत मिली है लेकिन तत्कालीन सोरवा थाना प्रभारी महेंद्र ठोबंरे ओर सुबेदार कृष्ण प्रताप सिह तोमर सहित 12 पुलिस कर्मीयो के खिलाफ सीआईडी जाच मे भी आरोप सही पाये गये है लिहाजा पहले से दर्ज एफआईआर धारा 304, 330, 118 आयपीसी के तहत अब सभी पुलिस कर्मीयो की गिरफ्तारी होगी । क्योकि सुबेदार तोमर को छोडकर 11 पुलिस कर्मीयो की अग्रिम जमानत याचिका अलीराजपुर न्यायालय मे खारिज की जा चुकी है । सुबेदार तोमर ने अभी अग्रिम जमानत नही लगाई है ओर पुलिस रिकाड॔ के अनुसार सभी पुलिस कर्मी अभी फरार चल रहे है ।

यह था मामला

दरअसल सोरवा इलाके मे विगत मई के अंतिम सप्ताह मे एक लुट की वारदात हुई थी इस मामले मे आरोप है कि तत्कालीन एसपी अखिलेष झा ने सुबेदार तोमर को डाबडी निवासी युवक “झीगला” को गिरफ्तार कर पूछताछ करने भेजा था आरोप है कि झीगला बीमार था तथा 3 जून को सोरवा के सरकारी स्वास्थ केद्र मे इलाज करवाने भी गया था । बाद मे उसे सोरवा थाने लाया गया । पुलिस के अनुसार उसकी रात को तबीयत बिगडी तो उसे जिला चिकित्सालय लाया गया था जहाँ उसकी मोत हो गई थी जबकि उसके परिजनों के अनुसार पुलिस की सख्त पूछताछ वह सहन नही कर पाया था ओर उसकी मोत हो गई थी..इस मामले मे 6 पुलिस कर्मी निलंबित हुऐ थे ओर एक एफआईआर सुप्रीम कोट॔ की गाइड लाइन के अनुसार दर्ज की गई थी ओर न्यायिक जांच करवाई गयी थी जिसमे एसपी अखिलेष झा के खिलाफ भी आरोप लगाये गये थे..।

हाइकोट॔ मे खारिज हुई थी झा की याचिका 

इस मामले मे एसपी की भूमिका पर न्यायिक जांच मे सवाल उठने के बाद तत्कालीन एसपी अखिलेष झा हाइकोट॔ की इंदोर बैंच मे धारा 482 के तहत जांच को खारिज करने की मांग लेकर गये थे लेकिन वहाँ हाइकोट॔ ने झा को राहत नही दी थी । इसी बीच मामले की जांच सीआईडी को सोंप दी गई थी । जिसने अखिलेष झा को इस मामले से मुक्त कर दिया लेकिन बाकी सभी 12 पुलिस कर्मीयो को गिरफ्तार करने के आदेश जारी कर दिऐ .।

यह पुलिस कर्मी शामिल

जिन 12 पुलिस कर्मीयों को मामले मे आरोपी बनाया गया है उनमें तत्कालीन थाना प्रभारी महेंद्र ठोंबरे, सुबेदार कृष्ण प्रताप सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक महेंद्र, आरक्षक विशाल, अमरसिंह, सुनील.तंवरसिह, कांतिलाल,  दीपेंद्र एंव 3 अन्य शामिल है ।