0

पेटलावद। ब्लास्ट की दूसरी बरसी पर घटना स्थल और श्रद्धांजलि चौक पर श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ लग गई जहां मृतकों के परिजनों के साथ हजारों लोगों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही मृतकों के परिजन शासन-प्रशासन को कोसते नजर आए। सुबह से ही घटना स्थल पर अनेकों संगठनों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। कॉलेज से छात्रों ने जूलुस के रूप में निकल कर घटनास्थल पर पहुंचकर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। इसी प्रकार कई स्कूली छात्रों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। वही अभिभाषक संघ,अजाक्स,पत्रकार संघ,नर्सिंग स्टूडेंट,भाजपा कार्यकर्ताओ सहित नप अध्यब मनङ्क्षहर भटेवरा ने भी श्रद्धांजलि चौक पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। वहीं सांसद कांतिलाल भूरिया भी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और श्रद्धांजलि दी।
परिजनों के आंसू नहीं रुके
दो वर्ष बाद भी मृतकों के परिजनों के आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे थे.।दो वर्ष पुरानी घटना के बाद से मृतकों के परिजनों की जो स्थिति हुई है, उसे न तो शासन न प्रशासन समझ पा रहा है जिसके चलते पीडि़तों की स्थिति काफी खराब हो गई है, कोई नौकरी तो कोई ऋण की तलाश में आज भी भटकते रहे। वहीं दुर्घटना में घायल हुए कई लोग अपना इलाज अपना मकान बेच कर करवा रहे है जिसमें एक असालिया का युवक माना ने अपना खेत गिरवी रख कर 40 हजार रूपए खर्च कर इलाज करवाया,किंतु सरकार की ओर से उसे कोई मदद नहीं मिली. इसके अलावा कइ ऐसे लोग के जिनके शरीर पर आज भी ब्लास्ट के जख्म ताजा है।
कई स्कूलों संगठनों, बस एसोसिएशन और अन्य निजी संस्थाओं ने अपने अपने कार्यालय में भी मौन रख कर मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि दी।
पुलिस भी रही सक्रिय रही
सुबह से ही घटनास्थल पर पुलिस जवान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे तथा भीड़ को एकत्रित नहीं होने दे रहे थे। श्रद्धांजलि चौक पर भी क्रम से लोगों को आने दिया गया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.