अजाक्स ने तबादलों के विरोध में सौंपा ज्ञापन

0

अलीराजपुर लाइव डेस्क-
जिले के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा फतेह क्लब मैदान में एकत्रित हुए एवं जिले में हो रहे असंवैधानिक रूप से जनप्रतिनिधि के दबाव में होते तबादले जिनमें आदिवासी संगठनों से जुड़े कर्मचारी प्रमुख है को हटाना अथवा उनका मनमाफिक तबादला कर उन्हें शारीरिक मानसिक रूपसे प्रताडि़त किया जा रहा है के विरोध स्वरूप 5वीं अनुसूची का हवाला देते हुए अजाक्स के बैनर तले आज कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन प्रधानमंत्री एवं राज्यपाल के नाम दिया गया। ज्ञापन के पूर्व सभा में जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) अलीराजपुर, जोबट, भाबरा, क_ीवाड़ा भी शामिल हुआ एवं ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की और वक्ताओं द्वारा खुले मंच से 5 वी अनुसूची 244/1 एवं पैसा एक्ट का हवाला देते हुए जिला प्रशाशन से आदेश करने की मांग की कि उनके अधिकारी-कर्मचारियों को प्रताडि़त करना बन्द करे, कर्मचारियो का शोषण बन्द कर जनप्रतिनिधियों के दबाव में आकर तबादला अथवा बेवजह बिना नोटिस के हटाना आदि बंद कर तत्काल यथावत किया जाए। वरना हमारा कानून 5वीं अनुसूची में प्रशासन राज्यपाल से नियंत्रित होने वाला जिला का जिक्र कर भविष्य में बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी गई और जिन चयनित कर्मचारियों को हटाया गया पदच्युत किया गया अथवा तबादला किया गया है उन्हें यथावत कर सविंधान का पालन किया जाए अन्यथा बड़े आंदोलन को झेलने को तय्यार रहे जिसकी जवाबदारी सिर्फ जिला प्रशासन को रहेगी। सभा में जयस वक्ताओं द्वारा साहूकारिता का जिक्र किया जिसमें कलेक्टर के आदेश का स्वागत कर उसे अमल में लाये जाने हेतु रणनीति बनाई और जनप्रतिनिधियों को दोगली रणनीति से बाज आने हेतु स्पष्ट शब्दों में कहा के यदि साहूकारिता के आदेश को निरस्त करवाने हेतु यदि छेत्र के विधायक आगे आते है तो वो समाज का प्रतिनिधित्व को समाप्त कर हद पार करते है तो उनका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा और यदि ऐसा कोई कार्य किया जाता है तो आदिवासी सीट छोडक़र पार्टी से टिकट लेने की बात कही यदि व्यक्ति पार्टी का हो तो समाज छोड़े उसका प्रमाण पत्र त्यागे। वही अधिकारी-कर्मचारियों के लिए भी जमकर बरसते हुए समाज के साथ गद्दारी न करने के बात कही यदि समाज का नमक खाया हो तो उसका कर्ज चुकाने का समय भी निकालना होगा। बढिय़ा नौकरी मिल गई, पद मिल गया बच्चों का एडमिशन हो गया और समाज को छोडऩे वाले, आदिवासियत भूलकर दूसरी संस्कृति अपनाने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को चेतावनी दी है और आने वाले समय में घर के बिल से बाहर से निकलने खुलकर समर्थन करने को कहा ताकि भविष्य में आरक्षण जेसी स्थिति पर कार्य किया जा सके। इस दौरान काफी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी व युवा शामिल हुए ।

 कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर दिया ज्ञापन

Leave A Reply

Your email address will not be published.