गुरुजनों से मिल रहे प्रेम से अपने जीवन को संवारे : विश्वास सोनी

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
पुरानी कहावत है सोटी पड़े घन-घन, विद्या आवे धन-धन परन्तु आज शिक्षकों द्वारा मारपीट नहीं दुलार से विद्यार्थियों को शिक्षा दी जा रही है तो विद्यार्थियों को चाहिए कि वे इस दुलार एवं अपनेपन में अपनी शिक्षा के स्तर को ऊंचाइयों तक ले जाए। शिक्षक अपने जीवन कई विद्यार्थियों नि:स्वार्थ भाव से सफलता के नए आयामों तक पहुंचाते है तो प्रत्येक विद्यार्थी को भी चाहिए कि वे अपने शिक्षकों का सम्मान कर उनके द्वारा दी गई शिक्षा का मान रखे। उक्त बाते शासकीय बालक उत्कृष्ट विद्यालय में उपभोक्ता हितैषी मंच एवं विद्यालय के छात्रों द्वारा शिक्षकों सम्मान हेतु आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जियोस विश्वास सोनी द्वारा अपने उद्बोधन के दौरान कही। अवसर पर पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष महेश नागर ने भी गुरु की महिमा का बखान किया। अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक रमाकांत भट्ट, सांवलिया सोलंकी, पन्नलाल मौड़, दिनेश कुमार गुप्ता, जगामोहन सिंह राठौर समेत विद्यालय के प्राचार्य मूलचन्द गुप्ता, माध्यमिक विद्यायल के प्रधानाध्यापक संजय धानक समेत विद्यालय के समस्त शिक्षको का सम्मान किया गया। अवसर पर उपभोक्ता हितैषी मंच के माणकलाल जैन, राजू धानक, आत्माराम शर्मा, मनोज उपाध्याय, रितेश गुप्ता, शाहिद खान, छात्रसंघ के सौरभ पंवार, प्रितम कटारा,शिव बसोड़, महेन्द्र किर सहीत स्कूल विद्यार्थीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पवन नाहर एवं आभार छात्र संघ के अध्यक्ष विकास जैन ने माना। अवसर पर छात्रों द्वारा प्रस्तुतियां भी दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.