राणापुर मे एकजुट होकर जीती ” BJP” लेकिन उपाध्यक्ष को लेकर पाष॔दो पर बीजेपी को अविश्वास

0

झाबुआ Live  ( political डेस्क ) EXCLUSIVE रिपोर्ट 

बीजेपी ने राणापुर मे लगभग हारी हुई बाजी भारी उलटफेर करते हुए जीत ली । इसमें कोई संशय नहीं कि पूरी बीजेपी राणापुर मे एक होकर लडी ओर जीती लेकिन हमारे सुत्रों के अनुसार अध्यक्ष का चुनाव तो बीजेपी ने एक होकर जीत लिया लेकिन उपाध्यक्ष निर्वाचन को लेकर बीजेपी को अपने निर्वाचित पाष॔दो पर ही भरोसा नहीं है फिलहाल बीजेपी के 10 पार्षदो मे से 4 से 5 उपाध्यक्ष बनना चाहते है ओर संगठन का रुख देख रहे है ओर निजी तोर पर भी संवाद जारी है लेकिन खबर है कि बीजेपी संगठन ने अपने पाष॔दो की एक अनोपचारिक बैठक मे सभी पाष॔दो को निर्देश दिया है कि उपाध्यक्ष पद पर संगठन नाम तय करेगा ओर सभी को संगठन द्वारा तय नाम पर मुहर ना सिर्फ लगानी है बल्कि खुद के द्वारा संगठन द्वारा तय नाम पर मुहर लगाने का फोटो भी खींचकर लाना है ओर संगठन को प्रमाण के तोर पर देना है । सुत्र बताते है कि इससे कई पाष॔दो मे नाराजगी दिखाई है ओर संगठन को कह दिया है कि वह ऐसा नहीं कर पायेगे । अब देखना है कि आगे इस मसले पर बीजेपी क्या करती है क्योकि पिछली परिषद् का इतिहास अजीब रहा था उस समय 10 पार्षद होने के बावजूद 5 पार्षद वाली कांग्रेस अपना उपाध्यक्ष बनवाने मे कामयाब हुई थी ओर इस बार आंकड़े वहीं है बस देखना यह है कि निजाम कैसा रहता है

Leave A Reply

Your email address will not be published.