डोल ग्यारस महोत्सव पर भगवान पहनेंगे अलग-अलग पोशाक, निकलेगी भव्य शोभायात्रा

0

अलीराजपुर लाइव के लिए खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-

चारभुजा धाम खट्टाली में आयोजित होने वाले शनिवार को डोल ग्यारस पर्व की महत्वपूर्ण तैयारियां अब अंतिम चरण में है विशेष बात यह है कि इस दिन मिलने वाला मठडी का प्रसाद राजस्थान के मशहूर कारीगर झमकलाल सुखवाल (सांवरियाजी ) द्वारा तैयार किया जा रहा है । डोल ग्यारस का पर्व शनिवार को पूरी श्रद्धा एवं धूमधाम एवं गरिमा के साथ ग्राम में मनाया जाएगा पर्व को लेकर ग्राम के विभिन्न समाज में व्यापक उत्साह है। वही महोत्सव समिति द्वारा चारभुजा मंदिर में विशेष श्रृंगार किया जा रहा है मंदिर में होने वाली अलग अलग आरतियों में भगवान का अलग-अलग पोशाक धारण करवाना । एक दिवसीय डोल ग्यारस के मेले में झाबुआ धार इंदौर अलीराजपुर खरगोन एवं गुजरात के विभिन्न श्रद्धालु विशेष रूप से पहुंचते है। उक्त आयोजन में क्षेत्र के वनवासी भाई भी बड़ी संख्या में शरीक होते हैं। इस पूरे दिन का विशेष आकर्षण चल समारोह रहता है जिसमें हाथी, घोड़े ,बग्गी डीजे आदि के साथ चल समारोह का अपना अलग महत्व होता है । बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए माहेश्वरी समाज ,जैन समाज, राठौड़ समाज, ब्राह्मण समाज, सेन समाज एवं प्रजापत समाज,मुस्लिम समाज,कर्मचारी वर्ग, सहित विभिन्न समाज जन काफी सक्रिय रहते हैं। ग्रामवासी पूरे आयोजन में मेजबान की भूमिका निभाते हैं तथा बाहर से आए श्रद्धालुओं को आतिथ्य सतकार करते हैं। वक्त आयोजन में जोबट अलीराजपुर नानपुर छोटा उदयपुर से पैदल श्रद्धालु बड़ी संख्या में पैदल आते हैं तथा भगवान चारभुजा नाथ के दर्शन कर अपने को धन्य करते हैं तथा कई लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं ।हरि सत्संग समिति द्वारा नाम मात्र के शुल्क पर चाय की टी स्टाल की व्यवस्था जाती है। अनेक संगठन द्वारा पैदल पहुंचने वाले श्रद्धालु हेतु स्वल्पाहार चाय व ठंडे पानी की व्यवस्था की जाती है।डोल ग्यारस पर्व पर रहने वाले जन सैलाब को देखते हुए समिति द्वारा ड्रोन कैमरे की निगरानी में सुरक्षा रखी गई है ।चल समारोह में मानव रहित विमान खास आकर्षक का केंद्र रहेगा। इस विमान से चारभुजा मंदिर एवं चल समारोह में पुष्प वर्षा की जाएगी। उक्त कार्यक्रम में कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा एवं जिला पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन झाबुआ रतलाम क्षेत्र के सांसद कांतिलाल भूरिया जोबट क्षेत्र के विधायक माधुसिंह डावर अलिराजपुर के विधायक नागर सिंह चौहान मध्य प्रदेश कांग्रेस कॉमेटी उपाध्यक्ष एवम पूर्व सिंचाई शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती सुलोचना रावत भारतीय जनता पार्टी अलीराजपुर जिले के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष महेश पटेल जिला पंचायत झाबुआ की अध्यक्ष कलावती भूरिया अलीराजपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता चौहान नवनिर्वाचित अलीराजपुर नगर पालिका के अध्यक्ष सेना पटेल मकु परवाल जिला पंचायत सदस्य इंदर सिंह चौहान मुकेश पटेल विशाल रावत डॉक्टर विक्रांत भूरिया एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष सरदार सिंह पटेल आदि अनेक राजनीतिक हस्तिया शरीक होंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.