बड़ी लापरवाही ; अब तक भोपाल नहीं पहुंची निर्वाचित अध्यक्षों & पाष॔दो की जानकारी

0

झाबुआ Live के लिए ” विपुल पांचाल ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

झाबुआ जिले मे स्थानीय निर्वाचन विभाग की एक बडी लापरवाही सामने आई है जिले के चार नगरीय निकायों झाबुआ नगर पालिका ; राणापुर ; थादंला एंव पेटलावद के लिए मतदान 11 अगस्त को हुआ था ओर मतगणना 16 अगस्त को संपन्न हुई थी इसके बाद स्थानीय निर्वाचन को निर्वाचित अध्यक्षों & पाष॔दो की जानकारी राज्य शाशन के साथ साथ राज्य निर्वाचन आयोग को भेजनी थी लेकिन झाबुआ को छोडकर ज्यादातर जिलों मे भेज दी ओर बीते सप्ताह ही शाशन की ओर से गजट नोटिफिकेशन भी हो गया लेकिन झाबुआ की जानकारी ना होने से गजट नोटिफिकेशन जारी नहीं हो पाया है अब इस देरी से दिक्कत यह होगी कि सितम्बर के दूसरे सप्ताह मे श्राद्ध शुरु होंगे जिसमें शपथ जैसे शुभ काय॔ से निर्वाचित लोग परहेज करते है ऐसे मे शपथ एंव उपाध्यक्ष निर्वाचन का काम आगे बढ सकता है या फिर पहले सप्ताह के शुरु मे गजट नोटिफिकेशन हो जाये तो 6 तारीख की शपथ संभव है । इस संबंध मे झाबुआ कलेक्टर आशीष सक्सेना का कहना है कि समय सीमा मे हम भिजवा रहे है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.