कलेक्टर भी चोंक गये जब उनकी ” जनसुनवाई ” मे 24 हजार ₹ लेकर पहुंचा युवक

May

झाबुआ Live के लिए ” दिनेश वर्मा ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

झाबुआ कलेक्टरोरेट परिसर मे आज कलेक्टर सहित हर कोई उस समय चोंक गया जब आईआईटी कर रहा एक युवक 24 हजार रुपये के कटे फटे नोट लेकर पहुंच गया ओर गुहार लगाई कि उसके 2-2 हजार के यह 12 नोट उसके बैग से चुहे कुतर गये है ओर बैंक वाले इन नोटों को नहीं ले रहे है ओर उसकी पढाई के लिए यह रकम बेहद जरुरी है । इस पर कलेक्टर ने पहले तो युवक ” सवैसिंह” से कहा कि यह उसकी लापरवाही है लेकिन उसके बाद कलेक्टर ने दया दिखाते हुए युवक को तत्काल 10 हजार ₹ की आर्थिक सहायता देने का आदेश दिया तथा वहीं पर उसे आश्वासन दिया कि बैंक उसके नोट बदलेगा ।

यह युवक सवैसिंह झाबुआ के किशनपुरी मे एक कमरा लेकर रहता है ओर मूलतः मांडलीलालजी गांव का रहने वाला है वही झाबुआ के लीड बैंक मैनैजर ( बैंक आफ बडोदा) अरविंद कुमार ने बताया कि नियमानुसार यह नोट बदलने चाहिए ओर हम बैंकों को ऐसा करने को कहेंगे ।