बंधन बैंक कर्मी से 20 हजार रुपए लूटने वाले गिरफ्तार

0

झाबुआ। एसपी महेश चंद जैन ने बताया कि 8 अगस्त को सूचनाकर्ता दीपक गोविन्दराम रायकवार, निवासी बंधन बैंक रितुराज कॉलोनी ने बताया कि वह डीबीओ के पद पर पदस्थ है बैंक द्वारा आसपास के लोगों को साप्ताहिक लोन दिया था, जिसकी किश्त लेने ग्राम बडा जुलवानिया सायकिल से गया था, ग्राहको से लोन की किश्त के 20 हजार लेकर पोस मशीन एचएचडी हार्ड से बंधन बैंक को ट्रांसफर किया तथा जमा रसीदे ग्राहकों को दी। बाद नकदी व एचएचडी हार्ड मशीन लेकर सायकिल से वापस थांदला आ रहा था कि ग्राम बडा जुलवानिया मोड पर दो अज्ञात व्यक्ति बाइक से खड़े मिले, जिन्होंने सायकिल को धक्का देकर गिरा दिया व पोस मशीन का बैग व जेब से नगदी 20 हजार रुपए तथा मोबाइल छीन कर ले गए। सूचना पर थाना थांदला में धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपी की पतारसी तत्परता से करते हुए आरोपी पितेश पिता वानीया कटारा भील तथा बादरू पिता वानिया कटारा भील, निवासी मदरानी भावपुरा फलिया द्वारा लूट करना पता चला। आरोपियों की तलाश हेतु एसडीओपी थांदला द्वारा पुलिस टीम गठित कर आरोपी बादरू को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर 5 हजार रुपए तथा मशीन के टुकड़े जब्त किए तथा मशीन में लगी तीन सिम भी जब्त की गई तथा आरोपी प्रितेश की तलाश करते नहीं मिला, गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। उक्त घटना का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी थांदला एसएस बघेल, उनि हीरालाल मालीवाड, सउनि शिवकुमार कुशवाह, प्रआर विजय सैन व आर रूपेश का योगदान सराहनीय रहा। उक्त सफलता पर एसपी महेश चंद जैन ने पुलिस टीम को बधाई दी एवं नकद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.