लूट का पर्दाफाश, लुटेरों चढ़े पुलिस के हत्थेलूट का पर्दाफाश, लुटेरों चढ़े पुलिस के हत्थे

0

झाबुआ। एसपी महेशचंद जैन ने बताया कि 10 अगस्त को फरियादी शशांक  राजेश तिवारी,  निवासी कुन्दनपुर ने थाने पर बताया था कि रायपुरिया से कल्याणपुरा रोड पर जाते समय ग्राम बरखेड़ा में रोड पर रापी लगी होने के कारण गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया, पंक्चर सुधारने लगे, तभी रात्रि 10.30 बजे पीछे से सात-आठ व्यक्ति आये व साथी जयंत की गले की चेन व मोबाइल व नकदी एक हजार लूट लिए व शशांक से 13 हजार रुपए लूटकर ले गये, जिस पर थाना कल्याणपुरा में धारा 394 भादवि कायम किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी झाबुआ के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व थाना कल्याणपुरा की टीमों को खोजबीन हेतु लगाया। लगातार प्रयासों के बाद मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर कि शातिर अपराधी दरू पिता थावरिया भूरिया, निवासी भूतेड़ी व उसके साथी विजय पिता धूमसिंह भाबर, निवासी फत्तीपुरा, पप्पु पिता पांगलिया, निवासी हिम्मतगढ़़, सुनील पिता खुमान भूरिया, जामसिंह पिता जोसर भूरिया, कमरू पिता धनसिंह भूरिया, जितम पिता खुमान भूरिया, सभी निवासी फत्तीपुरा, तथा नाना पिता रामा भूरिया, निवासी भुतेड़ी घटना के समय बरखेड़ा घटनास्थल के पास देखे गये है, तब संदेही दरू व उसके साथियों की तलाश की गई तो यह घटनास्थल से फरार पाये गये। क्राइम बांच की टीम द्वारा लगातार प्रयास कर संदेही विजय पिता धूमसिंह भाबर, निवासी फत्तीपुरा थाना कालीदेवी को पकड़ा तो उसने स्वीकार किया कि दरू के कहने पर हमने रोड पर रापी लगाकर लूट की थी। आरोपी विजय से घटना में लूटा गया मोबाइल तथा एक हजार रूपये बरामद किये गये है तथा दूसरे आरोपी पप्पू से एक जार रुपए बरामद किए, शेष आरोपियों की तलाश जारी है। शातिर अपराधी दरू, जो कि पूर्व में भी लूट-डकैती आदि के अपराधों में संलिप्त रहा है, की गिरफ्तारी की सूचना पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। उक्त सफलता पर पुलिस एसपी जैन ने पुलिस टीम को बधाई दी एवं नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.