5 मिनट में मिट्टी के गणेश प्रतिमा बनाने का दिया प्रशिक्षण

May

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट
नगरवासियों एवं स्कूल के बच्चों को मिट्टी के गणेश बनाने का प्रशिक्षण संकल्प ग्रुप एवं स्थानीय प्रशिक्षको द्वारा दिया गया। साथ ही घर घर मिट्टी के गणेश विराजित करने का संकल्प लिया गया। नगर विकास समिति थांदला एवं लायंस क्लब थांदला के संयुक्त तत्वावधान में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के बच्चों एवं नगरवासीयों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रशिक्षण संकल्प ग्रुप की भारती सोनी, शशि त्रिवेदी, रगिनी राठौड़ एवं नगर की शिक्षिका रुची उपाध्याय, गर्विता उपाध्याय एवं अंजली अरोरा द्वारा दिया गया। संकल्प ग्रुप की महिला सदस्यों द्वारा मात्र 5 मिनट में मिट्टी की सुन्दर गणेश प्रतिमा बनाने की विधि बच्चों को बताई व बच्चों से भी बनवाई। संकल्प ग्रुप द्वारा पूरे जिले मे प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अवसर पर प्रशिक्षक रुची उपाध्याय ने बताया कि वे प्रतिवर्ष अपनें पूरे परिवार के लिये मिट्टी के गणेशजी बनाकर वितरित करती है। गर्विता उपाध्याय ने उपस्थितजनों को बताया कि वे पिछले पाचं वर्षो से मिट्टी के गणेशजी विराजित कर रही है व नगर के कुछ स्थानों पर एवं कॉलोनी में विराजित करने के लिये मिट्टी से निर्मित गणेश प्रतिमाए तैयार कर वितरित करवाती है। प्रशिक्षक अंजली उपाध्याय ने 21 तरह की अलग अलग तरह की विभिन्न मुद्राओं में गणेश की प्रतिमाए बनाई है जिसमें रामायण पड़ते गणेशजी, कृष्ण रुपी गणेशजी एढोल एवं तबला बजाते गणेश की प्रतिमाए बनाई है। जिन्हे वे नगर में वितरित करेंगी। अवसर पर नगर विकास समिति के सदस्य सीमा शाहजी, अब्दुल हक खान, रेखा गीरी, जयश्री शर्मा, रितेश गुप्ता, शाहिद खान, गजेंद्र चौहान व लायंस क्लब के ऋषि भट्ट, प्रशांत उपाध्याय, सौरभ सोनी एवं पार्षद संदीप उपाध्याय मौजूद थे।
बुधवार को होगी प्रतियोगीता
लायंस क्लब थांदला एवं नगर विकास समिति थांदला द्वारा मिट्टी के गणेश बनाओ प्रतियोगिता बुधवार होगी। प्रशिक्षण प्राप्त स्कूली बच्चों एवं नगरवासियों द्वारा मिट्टी के गणेश बनाए जाएंगे जिन्हें वे अपने घरों पर परिवार के सहयोग से तैयार करेंगे व बुधवार आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में लेकर आएंगे व प्रतिभागी बनेंगे। उक्त प्रतियोगिता तीन वर्गो में होकर पूरे नगर के लिए मुक्त रुप से रखी गई है जिसमें नगर का कोई भी व्यक्ति प्रतिभागी बन सकता है। प्रतियोगिता बुधवार शाम 4 बजे स्थानीय बैडमिंटन हाल इंडोर स्टेडियम पर आयोजित होगी।