कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ को राष्ट्रीय सम्मान

0

झाबुआ। 15 मई को राष्ट्रीय कृषि विज्ञान संस्थान नई दिल्ली के सभागार मे कृषि विज्ञान केन्द्र, झाबुआ क¨ केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री म¨हन कुंदरिया ने राष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट कृषि विज्ञान केन्द्र पुरस्कार से सम्मानित किया। यह सम्मान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डाॅ एस अयप्पन, वित्त सचिव, भारत सरकार, संयुक्त सचिव वित्त, भारत सरकार, उप महानिदेशक विस्तार शिक्षा, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली की उपस्थिति में कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केंद्र झाबुआ डाॅ आइएस त¨मर, डाॅ एके सिंह, कुलपति, राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर, डाॅ अनुपम मिश्रा, निदेशक, आंचलिक परिय¨जना निदेशालय, जबलपुर एवं डाॅ आरके यादव ने प्राप्त किया। गोरतलब है कि यह सम्मान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा देश के सभी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सभी संस्थान के निदेशक की 14 से 16 मई तक आयजित महत्वपूर्ण बैठक मे प्रदान किया गया।DKM_6849

Leave A Reply

Your email address will not be published.