चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेसियों ने निकाली सैकड़ों वाहनों के साथ विशाल रैली

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
बुधवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस समर्थितों ने एक विशाल वाहन रैली निकाली यह रैली प्रमुख मार्गो से होते हुए आजाद चौक पहुंची। इस दौरान सभी नेताओं ने मिलकर कांग्रेस के विकास पत्र का विमोचन किया। इसके पश्चात कार्यकर्ता स्थानीय दशहरा मैदान पहुंचे जहां पर सैकड़ों बाइक सवार एकत्रित हुए और विशाल वाहन रैली के रूप में नगर के सभी वार्डों से कांग्रेस का प्रचार करते हुए निकले। वाहन रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया। रैली के दौरान कांग्रेस की ओर से नगर परिषद अध्यक्ष पद प्रत्याशी जसवंत सिंह भाबर, पूर्व विधायक रतनसिंह भाबर, वीरसिंह भूरिया, चुनाव संचालक गुरु प्रसाद अरोरा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नगीन शाह खुली जीप में रोड शो करते हुए वाहन रैली के साथ निकले व नगर की जनता का अभिवादन किया। पूरे नगर में भ्रमण के पश्चात वाहन रैली हृदय स्थल आजाद चौक पहुंची और आमसभा में तब्दील हो गई। आमसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के नगर परिषद अध्यक्ष प्रत्याशी जसवंत सिंह भाबर ने कहा कि विकास व भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करे, उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार मुक्त नगर परिषद बनाएगी और नगर का चहुंमुखी विकास किया जाएगा। इस दौरान जसवंत भाबर ने अपने विकास पत्र का वाचन किया। सभा को पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया ने जसवंत भाबर को हाथ के पंजे पर बटन दबाकर वोट देने की अपील की।इस दौरान भूरिया ने कहा कि आप जानते हैं कि भाजपा की पूर्व परिषद भ्रष्टाचार में लिप्त है, पद पर बैठी नकली आदिवासी महिला ने पद का दुरुपयोग करते हुए आदिवासी हितों का हनन किया ही है साथ ही भ्रष्टाचार के भी नए आयाम नगर पालिका में गढ़े है। वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद पद उम्मीदवार व जुझारू महिला नेत्री आभा पीचा ने भी सभा को संबोधित करते हुए अपने व अध्यक्ष पद प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। पूर्व विधायक रतनसिंह भाबर ने कहा कि पिछली बार भाजपा की जो नगर परिषद थी वह कुर्सीमार मार परिषद थी। अब कांग्रेस जीत के बाद ऐसी परिषद लेकर आएगी जो सबको साथ लेकर चलेगी और सिर्फ जनता के हितों के लिए ही काम करेगी। साथ ही वरिष्ठ समाजसेवी सुरेशचन्द्र जैन ने नगर के 15 वार्ड पार्षद उम्मीदवार व अध्यक्ष प्रत्याशी को जिताने की अपील की। आम सभा में नारायण भट्ट, कालूसिंह नलवाया, अक्षय भट्ट, क्लेमेंसी डोडियार, राजेश डामर, श्रीमंत अरोड़ा, समरथमल चोरडिया, प्रकाशचंद्र घोड़ावत, जितेंद्र धामन, यतीश छिपानी, विनय छिपानी, फरजमान खान, कमलेश सोनी, हरीश पंचाल, कमालुद्दीन शेख, शम्मी खान व वार्ड पार्षद के समस्त कांग्रेस के उम्मीदवार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नगीन शाह ने किया व आभार गुलाम कादर खान ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.