प्रत्याशियों की खर्च ब्योरे की अधूरी जानकारी से प्रेक्षक हुए नाराज

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
चुनावी सरगर्मियों के चलते उम्मीदवारों के द्वारा जहां जोरशोर से जनसंपर्क किया जा रहा है। वहीं चुनाव आयोग भी अपने स्तर से तैयारियां करने में जुटा हुआ है। इसी क्रम में पेटलावद नगर परिषद चुनाव के प्रत्याशियों के आय व्यय के बारे में आडिट करने के उद्श्य से भोपाल आय व्यय प्रेक्षक एचएस राठौड़ मंगलवार दोपहर अनुविभागीय कार्यालय पहुंचे.
नाराजगी व्यक्त की-
राठौड़ द्वारा प्रत्याशियों द्वारा दिए जा रहे खर्च के ब्योरे में अधूरी जानकारी देने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि प्रत्याशियों से खर्च के बारे में पूरी जानकारी विस्तृत रूप से चुनाव आयोग के द्वारा दिए गए प्रोफार्म में ली जावे साथ ही प्रत्येक खर्च का बिल भी प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया जाए। वहीं प्रेक्षक द्वारा प्रत्याशियों के खर्च के प्रारूप को समय पर ऑनलाइन अपडेट करने हेतु भी कर्मचारियों को निर्देशित किया और चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया और कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी जिससे चुनाव से जुड़े अधिकारी और कर्मचारियों में हडक़ंप मचा हुआ है, इसके साथ ही कलेक्टर आशीष सक्सेना ने सीएम की सभा को लेकर सभा स्थल, हेलीपेड और नगर के मुख्य मार्गो का मौका मुआयना किया। वहीं दो बूथ का निरीक्षण और स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.