चोरी की 7 बाइकों के साथ 3 आरोपियों की पुलिस ने की धरपकड़

0

 

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पंचाल की रिपोर्ट-
सोमवार को चौकी प्रभारी बामनिया उनि पल्लवी भाबर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम भूरीघाटी का वालू पिता राधु डिंडोर रतलाम में चोरी गई बाइक चला रहा है। मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी पल्लवी भाबर द्वारा पुलिस टीम को लेकर भूरीघाटी पर आरोपी वालू के घर दबिश दी, आरोपी घर पर मिला और घर पर तीन बाइक रखी थी बाइक के कागजात मांगे, जिससे नहीं दे सका। तीनों बाइक की नंबर प्लेट नहीं होने से बाइक व आरोपी को पुलिस चौकी लाए और पूछताछ करने पर अपने दो अन्य साथियों मदन पिता गलिया डिंडोर निवासी भूरीघाटी व लालू पिता कमजी डिंडोर निवासी भूरीघाटी के साथ चोरी करना बताया जिनकों मकानों पर दबिश दी गई। आरोपी लालू के घर से बाइक व आरोपी मदन के घर से दो बाइक बिना नंबर प्लेट की मिली जिनको चौकी पर लाए सभी बाइक के इंजन व चेचिस नंबर की जांच की गई। बाइक के नंबर एमपी 43 बीए 8627 सुरेंद्र पिता चेनसिंह निवासी 94 सुयोग परिसर रतलाम, एमपी 43 एमए 6041 रितेश पिता पूनमचंद धारीवाल निवासी धान मंडी रतलाम, एमपी 43 एमडी 6248 शारदा पति रतनलाल व्यास निवासी 53 राजेंद्र नगर गौशाला रोड रतलाम, एमपी 43 बीए 7668 संग्रामसिंह पिता दौलतसिंह राठौर निवासी मुखर्जी नगर रतलाम, एमपी 43 एम 9947 श्यामलाल पिता देवीराम जोशी निवासी 09, निराला नगर नयागांव रतलाम, एमपी 44 एमसी 6505 बलराम पिता रामदयाल साल्वी निवासी बगरेड जावद जिला नीमच तथा एक अन्य वाहन जिसका चेसिस व इंजिन नंबर स्पष्ट नहीं है। उक्त आरोपियों से धारा 41 (102) के तहत जब्त कर एसडीओपी आरआर अवास्या, पेटलावद थाना प्रभारी लोकेंद्रसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। उपरोक्त वाहनों के मिलने की सूचना एसपी रतलाम को दी गई है। आरोपियों की धरपकड़ करने पर एसपी महेशचंद्र जैन ने पुलिस टीम को बधाई दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.