माताजी मंदिर पर संपन्न हुई अजाक्स संघ की बैठक

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
आदिवासी संगठन की बैठक रविवार को माताजी मंदिर पर संपन्न हुई जिसमें सभी संघ अधिकारी कर्मचारी, आदिवासी युवा शक्ति, भील संगठन, एकलव्य, अजाक्स संघ के पदाधिकारी शामिल हुए जहां चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया गया। ब्लाक के अजाक्स संघ के कैलाश वसुनिया की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए विश्व आदिवासी दिवस पेटलावद ब्लाक के ग्राम सारंगी में मनाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही निकाय चुनावों की तारीख परिवर्तन के लिए चुनाव आयोग का आभार माना। 9 अगस्त आदिवासी दिवस होने से मतदान की तिथियों में परिवर्तन किया गया। 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के माध्यम से आदिवासियों की संस्कृति, सभ्यता और अपनी वेशभूषा आदि संरबण कर अस्तित्व को बनाए रखने का संदेश देता है। बैठक में समाज के केरमसिंह चौहान,तोलसिंह निनामा, कांतिलाल भाबर, पवन खराड़ी, शंकरलाल मेहसन, डॉ मनीष सोलंकी, कालूसिंह सोलंकी, केशरसिंह डावर, विजय बारिया, कमलेश ताड़, सचिन गामड़, रोशन सिंगाड़, प्रीतम मुनिया, रतन मकोड़, दिनेश भूरिया आदि समाजजन उपस्थित थे। बैठक का संचालन डॉ.सुरेश कटारा ने किया और आभार नानुराम गामड़ ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.