जोबट के बिजली विभाग के दफ्तर पर हमला, तोडफोड मे कई घायल

0

अलीराजपुर लाइव के लिऐ जोबट से “पारससिंह भदोरिया” की रिपोर्ट ॥

अलीराजपुर जिले के जोबट कस्बे मे आज 100 से अधिक “डाबडी” गांव के ग्रामीणों ने “बिजली विभाग” के दफ्तर पर अचानक सुबह 11 बजे हमला कर दिया ओर भारी तोडफोड मचाते हुऐ वहाँ मोजूद बिजली विभाग के अधिकारियों एंव कर्मचारियों के साथ मारपीट की। इस हमले मे बिजली विभाग की संपत्ति को नुकसान हुआ ओर करीब आधा दर्जन कर्मचारी घायल हो गये जिनका जोबट सामुदायिक अस्पताल में इलाज किया गया…घटना के बाद मोके पर पहुची पुलिस ने मोका-मुआयना किया..समाचार लिखे जाने तक जोबट थाने मे एफआईआर की प्रक्रिया शुरू हो गई है ।

 

इसलिए किया हमला–

—————–

डाबडी के ग्रामीणो ने जोबट के बिजली विभाग के दफ्तर पर हमला अपने गाव के एक युवक दीपक रावत (30) की जान की कीमत ना देने के एवज मे किया है दरअसल विगत 28 अप्रैल को दीपक रावत जो कि बिजली विभाग मे अस्थाई लाइनमेन के रुप मे काय॔रत था उसकी मोत “नेहतडा” गांव में पोल पर काम करने के दोरान “पावर” चालु होने से हो गई थी उस दिन भी 2 घंटे तक डाबडी के ग्रामीणो ओर मृतक के परिजनों ने शव तब तक उतारने से मना कर दिया था जब तक कि मृतक की जान की कीमत बिजली विभाग अदा नही कर देता । उस समय बिजली विभाग ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही हरजाना दिया जायेगा लेकिन 10 दिन बीत जाने के बावजूद भी जब मृतक के परिजनों को बिजली विभाग की ओर से हरजाना नही मिला तो आज उनका गुस्सा जोबट के बिजली विभाग के दफ्तर पर निकल गया ।IMG-20150509-WA0335IMG-20150509-WA0340IMG-20150509-WA0337IMG-20150509-WA0336

Leave A Reply

Your email address will not be published.