वैश्य समाज देने का काम करता है मांगनेे का नही : उमाशंकर गुप्ता

0

आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
झाबुआ मुख्यालय पर मध्य प्रदेश वैश्य समाज के इंदौर सम्भाग की चिंतन बैठक आयोजित कि गई जिसमें झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार जिले के वैश्य समाज के पुरूष, महिला पदाधिकारियो ने भाग लिया कार्यक्रम के मुख्य अथिति प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं वैश्य समाज के प्रदेशाध्यक्ष उमा शंकर गुप्ता थे। विशेष अथिति के रुप मे प्रदेश वैश्य समाज के उपाध्यक्ष अन्नत कुमार अग्रवाल, प्रदेश के कार्यकारिणी सदस्य ओच्छबलाल सोमानी, सम्भागीय अध्यक्ष विनोद बाफना थे। कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष ने गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज मुख्य रूप से व्यापार व्यवसाय से जुड़ा हुआ है। हमारा समाज बनिया समाज है। यह समाज देने का काम करता है एकिसी के सामने हाथ नही फैलाता है। उन्होंने कहा कि काश्मीर से पंडितों को भगाया था जिसमे से 25 परिवार भोपाल में आकर बसे थे। हम लोगों ने उन्हें यहां पर रहने के लिए आशियाने की व्यवस्था की खाने के लिए राशन की व्यवस्था मगर इस दरमियान एक बुजुर्ग जो काश्मीर से आया था जिसे हम राशन व खर्च के पैसे दे रहे कि मेरे हाथ पर कुछ पानी की बूंद सी गिरी मैंने देखा बुजुर्ग की आंखों से आंसू बह रहे थे। मैने उनसे पुछा बाबा आप रौ क्यो रहो हो एवह बोला भाई आप लोग हमारी मदद कर रहे हो हमे दे रहे हो कभी भी किसी को दिया करते थे। हमने किसी के सामने आज तक हाथ नही फैलाये आज हाथ फैलाते ही आंखों में आंसू आ गए। मगर एकजुटता की कमी के चलते निरंतर पिछड़ता जा रहा है द्य वैश्य समाज का गठन सन् 1981 मे मे किया गया था से निरंतर के उत्थान जागृति एवं संगठन को मजबूत करने का निरतंर काम चल रहा है आज भी हमारा वैश्य समाज संपूर्ण रूप से एकत्रित नहीं हुआ है। अध्यक्ष ने कहा कि इस समय किसी के पास भी समय नही है कि हम समाज की बात करे मगर आने वाला समय बहुत ही संघर्ष से भरा आने वाला है। अगर आज हम अपने भविष्य को लेकर चिन्तित नही है तो आने वाली पिड़ी हमारे बच्चे हमे माफ नही करेंगे। हमे आवश्यकता है कि हम मध्य प्रदेश मे वैश्य समाज को इतना मजबूती के साथ खड़ा कर दे कि किसी कि हिम्मत नहीं होगी की किसी वैश्य समाज की और अंगुली उठाने की हिम्मत करे, बस इसके लिये हमे एक जुट होने की आवश्यकता है। अपने भाषण ने मंत्री एवं वैश्य समाज के अध्यक्ष गुप्ता ने मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह की कार्य योजना का बखान भी करने से नहीं चुके। कार्यक्रम को अन्य अथितियो द्वारा भी संबोधित किया गया। इस कार्यक्रम मे अलीराजपुर वैश्य समाज के अध्यक्ष नारायण अरोरा के नेतृत्व में अलीराजपुर, आम्बुआ, भाबरा, कट्ठीवाड़ा, जोबट, खट्टाली, नानपुर, उदयगढ़ आदि जगह से पुरूष-महिला संगठन पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम अलीराजपुर जिलाध्यक्ष नारायण अरोरा ने 76 नवीन सदस्यों की सूची एवं प्रति सदस्य 1100 रुपए शुल्क अपने पदाधिकारियो के साथ मंच पर जाकर प्रदेश अध्यक्ष गुप्ता सौंपी गई। अब तक अलीराजपुर जिले मे संख्या बढक़र 300 रुपए के पार हो गई है जिस पर प्रदेश अध्यक्ष ने बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.