अमरनाथ यात्रियों पर आतंक हमले के विरोध में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
7 अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के विरोध में बुधवार रात को कांग्रेस कार्यालय से कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में स्थानीय आजाद चौक पहुंचा जहां पर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के सामने शहरवासियों ने दो मिनट का मौन रखा एवं अमरनाथ यात्रियों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान हाय-हाय, आतंकवाद मुर्रादाबाद के नारे लगाए। गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रियों पर आतंकवादियों ने हमला किया जिसमें सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई, यह सातों श्रद्धालु गुजरात के थे। शहर कांग्रेस कमेटी ने स्थानीय आजाद चौक मे आतंकी हमले मे शहीद हुए अमरनाथ यात्रियों के प्रति शोक संवेदना प्रकट कर श्रद्धांजलि दी गई। शोकसभा मे जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नगीन शाहजी ने कहा कि जब से मोदी सरकार आई है तब से आतंकवादी घटना बढ़ती जा रही हैएचुनाव के दौरान कांग्रेस को आतंकवाद के खिलाफ लवलेटर लिखना बंद कर जवाबी कार्रवाई करने की सीख दी जा रही थी, आतंकवादी के लिए 56 इंच सीना होने की बात की जा रही थी लेकिन आज जब खुद बड़ी बड़ी बाते कर सत्ता मे आते ही आतंकवादी कार्रवाई नही कर पा रहे है कांग्रेस ने समय समय पर आतंक के खिलाफ कार्रवाई की। आतंक के खिलाफ सर्जिकल कार्रवाई करने से भी नहीं चुके। कभी भी आतंकवादी के खिलाफ नही झुके। आज मोदी सरकार आतंकवादी घटना पर एकाध कार्रवाई कर पीठ थपथपा कर राजनीतिक उद्देश्य की पूर्ति करना चाहती है। कांग्रेस पार्टी आतंकवादी घटना की कड़ी निंदा करती है व आतंकवाद के खिलाफ कांग्रेस सरकार के साथ है। बेशक उनकी मंशा देश हित मे होकर राजनीति से उपर उठकर हो। ओर यह अपेक्षा करते है कि भविष्य मे आतंक के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर हम भारतवासी का सर गर्व से ऊंचा उठ सके। इस दौरान जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नगीन शाहजी ने बताया कि आतंकवादियों द्वारा लगातार कायराना कृत्य किया जा रहा है जिसका मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए। उन्होंने ड्राइवर मोहम्मद सलीम शेख की तारीफ करते हुए कहा कि अपनी जान की परवाह न करते हुए आतंकियों से बस व उसमें बैठे 47 श्रद्धालुओं को सुरक्षित सेना के कैंप तक सुरक्षित पहुंचाया व ड्राइवर शेख ने राष्ट्रधर्म निभाकर सच्चे हिंदुस्तानी होने का सबूत दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक वीरसिह भूरिया, ब्लॉक अध्यक्ष गेंदाल डामोर,पूर्व नप अध्यक्ष राजेश डामर, यशवंत भाबर, सांसद प्रतिनिधि गुलाम कादर खान, जिला कांग्रेस सदस्य सैयद मोइनुद्दीन, अक्षय भट्ट, विकास रावत, सुजीत भाबर, सांसद प्रतिनिधि कादर शेख, मनीष अहिरवार, शम्मी खान, शेख कमालुद्दीन, इकबाल छीपा, आनंद चौहान, लाला नागर, श्रीमंत अरोड़ा, असगर पटवारी, करीम खान, कुददुस शेख आदि ने मौजूद रहकर पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.