जेडीजू के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मंच पर झूमाझटकी करने वाले प्राची दीक्षित को कोर्ट ने भेजा जेल

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
मामा बालेश्वर दयाल की पुण्यतिथि पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के मंच पर चढ़ कर उनके साथ झूमा झपट करने वाली प्राची दीक्षित को मंगलवार को पेटलावद पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जिला जेल भेजा दिया गया। जानकारी के अनुसार प्राची दीक्षित को किसी बयान के लिए बुलाया गया था और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जिला जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि प्राची दीक्षित समाजवादी चिंतक और इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित स्वर्गीय मामा बालेश्वर दयाल के परिवार से अपने आप को बताती है। इस बार 26 दिसंबर 2016 को उनकी पुण्यतिथि पर लगे मेले में जूडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के मंच पर चढ़ उनके भाषण शुरू होने से ठीक पहले मंच पर एक किताब देने के बहाने पहुंचकर खूब हंगामा मचाया था और शरद यादव पर राजनीति करने और बामनिया में स्वर्गीय मामा बालेश्वर दयाल की समाधि स्थल और उनकी पुण्यतिथि पर आने वाले भक्तों के लिए कोई इंतजाम न करने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही प्राची दीक्षित ने शरद यादव को खरी खोटी सुनाई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे मंच से धक्के दे कर नीचे उतार दिया था। आयोजन के पश्चात शरद यादव ने इस घटना की निंदा करते हुए पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर प्राची दीक्षित को पकड़ने के लिए कहा था। घटना के बाद प्राची दीक्षित गायब हो गई थी। पुलिस को उसकी लम्बे समय से तलाश थी। पुलिस ने मौके का फायदा उठा कर उसे किसी बयान देने के बहाने बुलाया और गिरफ्तार कर लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.