झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट
वैष्णव समाज गौरव मुरलीधर महाराज एवं अखिल भारतीय वैष्णव सेवा संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश वैष्णव की प्रेरणा एवं आवाह्न पर पेटलावद में बड़ा रामजी मंदिर में पौधा रोपण किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष युवा सेवा संघ मध्यप्रदेश के नीलेश सामवेदी, पेटलावद अध्यक्ष महिला सेवा संघ निर्मला बैरागी, महासचिव पद्मा सामवेदी, उपाध्यक्ष नीलेश सामवेदी एवं सचिव नेहा सामवेदी द्वारा 2 जुलाई को करें वैष्णव संघ की ओर से एक भेंट प्रकृति को अर्पण करते हुए सबने पौधारोपण किया।
