कल से त्रि-दिवसीय पुण्योत्सव महोत्सव की होगी शुरुआत

0

झाबुआ लाइव के लिए पारा से राज सरतलिया की रिपोर्ट-
नगर के जैन समाज मे इन दिनों काफी हर्ष व्याप्त हैं क्योंकि देवलोकगमन के पूर्व  श्रीसंघ ने भांडवपुर तीर्थ में विराजित लोक संत आचार्य देवेश श्रीमद विजय जयंत सेन सूरीश्वरजी मसा से अपने मुनिमंडल एवं साध्वी मंडल सह चातुर्मास करने की विनति की थी इस पर परम पूज्य राष्ट्रसंत ने अपने मुखारबिंद से अपनी आज्ञानुवर्ती पूज्य साध्वी शशि कलश्रीजी मसा की सुशिष्या परम परम पूज्य साध्वी रत्ना अविचल दृष्टा श्रीजी मसा आदि ठाना 7 को पारा में चातुर्मास की आज्ञा प्रदान की थी। इसके बाद पूज्य साध्वीजी मसा के मंगल प्रवेश का मुहूर्त गुरुदेव के कृपापात्र गच्छाधिपति वर्तमानचार्य श्रीमद विजय नित्यसेन सुरीश्वरजी मसा द्वारा पारा संघ को प्रदान किया गया। तदनुसार गच्छाधिपति की आज्ञानुवर्ती साध्वीजी अविचल दृष्टाश्रीजी मसा, निरूपमकलाश्रीजी मसा, मैत्रीकला श्रीजी मसा, निरंजनकला श्रीजी मसा, अर्हंकला श्रीजी मसा, निर्मोहदृष्टा श्रीजी मसा एवं समदृष्टा श्रीजी मसा का चातुर्मासिक भव्य मंगल प्रवेश शुक्रवार को प्रात: 8 बजे राणापुर मार्ग से होगा। चातुर्मास को भव्यतम स्वरूप देने एवं सफल बनाने के लिए जैन श्रीसंघ पारा, राजेन्द्र जैन परिषद परिवार एवं चातुर्मास समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। चातुर्मासिक भव्य मंगल प्रवेश के साथ ही पुण्य सम्राट के आत्मशेयर्थ त्रिदिवसीय पुण्योत्सव प्रसंग का भी आयोजन कल से शुरू होगा। इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन शुक्रवार को सुबह साढ़े सात बजे से जैन श्रीसंघ पारा की ओर से नवकारसी का कार्यक्रम होगा इसके बाद प्रात: 8 बजे साध्वीजी मसा के मंगल प्रवेश के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद प्रात: 10 बजे साध्वीजी मसा के प्रवचन होंगे। इसके बाद श्रीसंघ पारा की ओर से स्वामीवत्सलय का आयोजन भी रखा गया है। दोपहर डेढ़ बजे लाभार्थी संघवी वालीबाई, नगीन लाल, मनोहर लाल, अशोक कुमार छाजेड़ परिवार द्वारा सिद्धचक्र महापूजन पढ़ाई जाएगी। 1 जुलाई को सुबह साढ़े नौ बजे पूज्य साध्वीजी के प्रवचन होंगे तत्पश्चात राजेन्द्र जैन नवयुवक, महिला, तरुण एवं बालिका परिषद पारा द्वारा दीक्षा दानेश्वरी गुरुदेव के आतश्रेयार्थ आयंबिल तप का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 1.30 बजे गुरुपद पूजन पढ़ाई जाएगी जिसके लाभार्थी समरथ मल जी पगारिया परिवार के श्रेणिक कुमार, राजेन्द्र कुमार एवं सुनील कुमार रहेंगे। शुक्रवार एवं शनिवार रात्री में मन मधुकर ग्रुप नागदा द्वारा भक्ति भावना के कार्यक्रम होंगे। अंतिम दिन रविवार को लाभार्थी परिवार राजेन्द्र कुमार नेमीचंद कोठारी परिवार द्वारा सकल श्री संघ को नवकारसी करवाई जाएगी, प्रात: 10 बजे भव्य शोभा यात्रा एवं गुरुगुणानुवाद सभा का आयोजन होगा। संघवी वाली बाई सागरमल छाजेड़ परिवार द्वारा सुबह के स्वामीवत्सलय का लाभ लिया गया है। दोपहर डेढ़ बजे कांठेड़ परिवार द्वारा जयंत सेन गुरुपद महापूजन पढ़ाई जाएगी। मधुकर ग्रुप द्वारा शाम की स्वामिभक्ति का लाभ लिया गया है। रात में महिला परिषद द्वारा चोवीसी एवं भक्ति भावना के कार्यक्रम होंगे। इस त्रिदिवसीय मंगलमय महोत्सव में विभिन्न धार्मिक आयोजन सम्पन्न करवाने के लिए विधिकारक त्रिलोक कांकरिया पारा एवं हेमन्त वेदमूथा मक्सी उपस्थित रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.