निम्बोली के भाव में हुआ इजाफा

0

अलीराजपुर लाइव के लिये सोंडवा से योगेन्द्र राठौड़ की रिपोर्ट-
घर के आंगन, खेत की मेड़ पर लगे पेड किस तरह किसानों की नगद आय का साधन बन सकते है इसका एक उदाहरण है नीम के पेड का फल निंबोली जिसकी सोंडवा तहसील मुख्यालय पर बंपर आवक रही।आज व्यापारी द्वारा लगभग 50 क्विंटल निम्बौरी की खरीदी 8 रुपए की गई। इससे यह भी साबित होता है कि पेड़-पौधे का विनाश करके ही कमाई नही की जा सकती पेड़-पौधों का विकास करके भी की जा सकती है। वैसे भी प्रकृति मानव को लाभ ही प्रदान करती रही है।
एक सप्ताह में 3 रुपए प्रति किलो बढ़े भाव
पिछले सप्ताह जहां निम्बौरी के भाव 5 रुपए प्रति किलो थे वहीं इस सप्ताह भाव 8 रुपए प्रति किलो हो गए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.