हजरत चांदशाह वली-गुलाबशाह वली का उर्स 7 मई से

0

chand sha waliअबदुल वली पठान, झाबुआ
सूफी संतों की पंरपरा और सांप्रदायिक सद्भावना का प्रतीक हजरत चांदशाह वली, गुलाबशाह वली रेहमतुल्लाह अलैह का उर्स 7 मई से 10 मई तक मनाया जाएगा। इस दौरान कुरआन ख्वानी, चादर शरीफ, मिलाद शरीफ, महफिल-ए-सिमां, महफिल-ए-रंग व कुल की फातेहा के साथ लंगरे आम जैसे प्रोग्राम होंगे। उर्स कमेटी झाबुआ द्वारा इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम का लाभ लेने की अपील की है।
यह होंगे कव्वाल
8 मई को रात 9 बजे आयोजित महफिल-ए-सिमां में मुरादाबाद के सरफराज चिश्ती कव्वाल पार्टी एवं मुंबई के टीवी सिंगार दानिश शबाब कव्वाल पार्टी अपनी प्रस्तुति देंगे। वही 9 मई की महफिल ए सिमां में राजस्थान के उदयपुर के कव्वाल हाजी टिम्मू गुलफाम व उत्तरप्रदेश के बिजनोर के रईस-अनीस साबरी, 10 मई महफिल रंग व कुल की फातेहा में सुबह 9 बजे होगी, जिसमेें कव्वालियां होगी।
यह होंगे अतिथि
कार्यक्रम में रोज अलग-अलग अतिथि पहुंचकर कव्वालों व आयोजकों की हौसला अफजाई की जाएगी, जिनमें 8 मई को जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, डा. विक्रांत भूरिया, सुरेशचंद्र जैन पप्पू भैया, हितेश पडियार। 9 मई को अल्पसंख्यक आयोग सदस्य कमाल भाई, विधायक शांतिलाल बिलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, लाखनसिंह सोलंकी, सुनील शर्मा। कार्यक्रम के मुख्य परामर्शदाता भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे एवं मनोहर सेठिया रहेंगे। समिति के संरक्षक पंकज चोहान, राजेंद्र कांसवा, उर्स कमेटी अध्यक्ष जाकिर कुरेशी, उस्मान गनी, युसूफ खां, सचिव सइदुबाबा, अबदुल मजीद शेख, जुल्फिकार अली सैयद, इलियास खां, मीडिया प्रभारी जेनुद्दीन शेख, बबलू सैयद, मुस्लिम पंचायत सदर हाजी मुर्तुजा ने सभी अकीदतमंदों से प्रोग्राम में शरीक होकर होने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.