प्रथम किश्त लेने के बाद आवास निर्माण नहीं करने वाले हितग्राही से राशि वसूली जाए : कलेक्टर

0

झाबुआ। कलेक्टर आशीष सक्सेना ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं आबकारी कार्यालय का टेबल निरीक्षण कर शासन की योजनाओं से संबंधी फाइलों का अवलोकन कर क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। आबकारी विभाग के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि आबकारी अधिनियम अंतर्गत कलेक्टर न्यायालय में लंबित प्रकरणो के निराकरण के लिए त्वरित कार्रवाई करे। सीईओ जिपं अनुराग चौधरी को कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर आशीष सक्सेना ने निर्देशित किया कि विभाग के सभी अटेंचमेंट समाप्त करे, जिन शासकीय सेवको ने स्वैच्छिक स्थानांतरण के लिए आवेदन किये है, उनके जिला स्तर से स्थानांतरण होना है तो प्रभारी मंत्री से अनुमोदन करवाकर कार्रवाई सुनिश्चित करे। जिन शासकीय सेवको का स्थानांतरण राज्य स्तर से होना है, उनके प्रस्ताव शासन को प्रेषित करे। जिले में स्वीकृत इंदिरा आवास एवं मुख्य मंत्री आवास की पूर्णता अथवा वर्तमान निर्माण स्थिति का भौतिक सत्यापन कार्य जनअभियान परिषद के नेतृत्व क्षमता विकास के विद्यार्थियों से करवाये। जिन हितग्राहियों ने आवास की प्रथम किश्त लेने के बाद आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया है, उनके आवास निरस्त कर राशि वसूली की कार्रवाई करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.