सहयोग से 10 ट्राली पॉलिथीन-कचरा फेंका, पॉलिथीन पर जताई जिंता

0

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से फिरोज खान की रिपोर्ट-
विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के मौके पर सहयोग संस्था के सदस्य अलसुबह सहयोग गार्डन पहुंचे तथा गार्डन की स्वच्छता के लिए श्रमदान में जुटे। संस्था अध्यक्ष दीपक दीक्षित ने बताया कि संस्था द्वारा वैसे तो प्रतिदिन पर्यावरण के संरक्षण तथा संवर्धन की चिंता की जाती है किंतु आज के इस विशेष अवसर पर सदस्यों द्वारा स्वच्छता हेतु श्रमदान करना पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता दर्शाता है। उनका कहना है कि संस्था द्वारा 18 मई से जो बाल मेला आयोजित किया गया है उसमे जनसामान्य का अच्छा समर्थन मिलना मेले की सफलता को ही दर्शाता है किन्तु आज साफ सफाई के दौरान जो 10 ट्राली कचरा निकाला गया उसमें भारी मात्रा में पॉलीथिन व प्लास्टिक का पाया जाना हमारी चिंता का विषय है यदि समय रहते हमने इसका उपयोग करना बंद नहीं किया तो यह आने वाले समय में पर्यावरण प्रदूषण का एक बड़ा कारण बनकर उभरेगा। उपस्थित सदस्यों द्वारा पॉलीथिन का उपयोग नही करने तथा इस हेतु जनजागरण अभियान चलाने का संकल्प भी दोहराया। संस्था कोषाध्यक्ष जानकीवल्लभ कोठारी ने कहा कि शीघ्र ही संस्था की बैठक आयोजित कर आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी। पूर्व अध्यक्ष आशुतोष पंचोली ने आगामी वर्षाकाल में नगर के व्हीआयपी रोड पर पौधारोपण की कार्ययोजना बनाने की बात कही। गार्डन प्रभारी कैलाश कमेडिया द्वारा गार्डन के रख रखाव व गार्डन के एक हिस्से में ग्रीन लॉन बनाने तथा मनोरंजन के साधनों को बढ़ाने की बात कही। महिला सदस्य प्रतिभा पंचोली ने कहा कि संस्था के हर निर्णय में महिला इकाई पूरी तरह से साथ है व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अपना पूर्ण योगदान देने के लिए कृतसंकल्प है। संस्था सचिव अविनाश वाघेला ने कहा कि संस्था ने पर्यावरण के क्षेत्र में जो कार्य किये है उसका प्रत्यक्ष उदाहरण सहयोग गार्डन है जो कि पूरे प्रदेश में अलीराजपुर की पहचान बन चुका है संस्था द्वारा नगर में ‘ग्रीन सिटी-क्लीन सिटी अलीराजपुर’ का अभियान चलाकर जो पौधारोपण किया गया था वह अब पेड़ों का रूप धारण कर चुका है जो नगर में संस्था के प्रयासों की सफलता की कहानी है। यह गर्व का विषय है कि संस्था के कार्यो से प्रेरणा लेकर जिला मुख्यालय से लगभग 60 किमी दूर बरझर जैसे ग्रामीण अंचल के युवाओं ने वहां पर सहयोग संस्था का गठन कर सहयोग गार्डन स्थापित किया। संस्था सदस्य महेश शुक्ला ने स्वच्छता अभियान की निरन्तरता बनाये रखने पर जोर देते हुए गार्डन कर्मचारी ढोकलिया, राजू व रुमाल के कार्यो की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए उपस्थित सदस्यों का आभार माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.