किसानों का आंदोलन जारी, फल-दूध विक्रेताओं से हुई तीखी बहस

0

झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट-
अपनी मांगों को लेकर किसानों का आंदोलन आज भी जारी रहा। किसान आंदोलन के तीसरे दिन आंदोलन समर्थित किसानों एवं फल, दूध विक्रेताओं के बीच तीखी बहस हुई। आंदोलनकारियों ने दूध-फल-सब्जी आदि नहीं बिकने दिया जिससे कई लोग प्रभावित हुए। फल- दूध विक्रेताओं और किसानों के बीच हुई तीखी बहस में कई बार पुलिस को मध्यस्थता करनी पड़ी। गौरतलब है कि गत दिवस आंदोलनकारियों द्वारा आम से भरी ठेलागाड़ी को पलट दिया गया था और दूध विक्रेता के दूध से भरी केन भी उलट दी गई थी। एहतियात के तौर पर थाने से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर खवासा तैनात किया गया था।

भारतीय अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ ने दिया ज्ञापन
सुबह फल विक्रेताओं से हुए विवाद में कुछ लोगों ने आंदोलनकारियों पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया । जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल से बिगड़ता माहौल पुलिस की समझाइश के बाद शांत हो गया । किन्तु कुछ देर बाद भारतीय अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ ने पुलिस चौकी पहुंच कर कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन दिया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.