अवैध रूप से बेच रहे पेट्रोल-डीजल किया जब्त

May
एसडीएम मेहता व खाद्य अधिकारी दुकान पंचनामा बनाते हुए

अलीराजपुर लाइव के लिए इरशाद खान की रिपोर्ट-
अलीराजपुर जिले के हर गांव-कस्बों में व्यवसायी पेट्रोल-डीजल अवैध रूप से बेच रहे हैं। अवैध व्यवसायियों पर कार्रवाई को लेकर एसडीएम राजेश मेहता ने खाद्य अधिकारी संतोष निरोले के साथ ग्राम बरझर पहुंचे और अवैध व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। इस दौरान चार दुकानों से 100 लीटर से अधिक पेट्रोल जब्त कर व्यवसायियों पर कार्रवाई की गई। जैसे ही कार्रवाई की भनक दूसरे व्यावसायियों को लगी अपनी दुकाने बंद कर रफुचक्कर हो गए। एसडीएम राजेश मेहता ने जब से आजाद नगर एसडीएम का चार्ज लिया है तभी से अवैध शराब, गैस सिलेंडर और अब अवैध रूप से पेट्रोल-डीजल बेच रहे व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस दौरान एसडीएम राजेश मेहता का कहना है कि कट्ठीवाड़ा व बरझर से अवैध रूप से बेचा जा रहा पेट्रोल-डीजल व्यवसायियों पर कार्रवाई की गई इस कैनों में रखा अवैध पेट्रोल-डीजल जब्त किया गया है। कार्रवाई कर कलेक्टर कोर्ट में केस बनाकर भेज रहे हैं। एसडीएम मेहता का कहना है कि जिले में अवैध व्यवसायियों पर कार्रवाई आगे जारी रहेगी। पहली बार क्षेत्र में हो रही कार्रवाई ने सभी को चौंका दिया है। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व बरझर में हाट बाजार के दौरान अवैध रूप से बाइक में पेट्रोल बेचने व भरने के दौरान हादसा हो गया जिसमें आग लग गई थी ग्रामीणों की सतर्कता से बड़ा हादसा होने से टल गया।