आंधी से आधा दर्जन आशियाने हुए तबाह, बिजली गिरने से झुलसी महिला की हुई मौत

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
मॉनसून पूर्व की पहली बारिश नगर सहित आसपास के क्षेत्र के लिए आफत बन कर आई इसमें दो लोगों की मृत्यु हुई तो लगभग आधा दर्जन आशियाने तबाह हो गए और वहीं 15 से अधिक पेड़ धराशाही हो गए। पेटलावद क्षेत्र में शाम 6 बजे के बाद आंधी तूफान का दौर प्रारंभ हुआ जो की रात्रि 8 बजे तक चलता रहा जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ। ग्राम झोसर मातापाड़ा में गुरूवार रात्रि में महिला पुनकी बाई पति थावरिया मुनिया उम्र 50 वर्ष के ऊपर बिजली गिर जिससे वह बुरी तरह झुलस गई उसका इलाज करने के लिए उसे पेटलावद अस्पताल लाए थे। इलाज के दौरान शुक्रवार को दोपहर 2 बजे महिला की मृत्यु हो गई। वहीबखतपुरा पंचायत के ग्राम खिंदाखो के रणजीत पिता झितरा बिलवाल उम्र 55 वर्ष बारिश से बचने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माणाधीन मकान के समीप खडे थे तेज आंधी तूफान चलने से बुजुर्ग पर दीवार गिर गई जिससे उनकी मौत हो गई, शव का पोस्टमार्टम पेटलावद में किया गया। परिवार में अकेला कमाने वाला अकेला था। ग्रामीणों ने मांग की है कि परिजनों को सरकार मुआवजा दे।
आशियाने गिरे-
ग्राम उन्नई में दिव्यांग दपंत्ति खुमानसिंह मेडा के ऊपर यह बारिश आफत बन कर गिरी। इस बारिश और तेज आंधी तूफान में उनके कच्चे मकान के कवेलू और लकड़े उड़ गए जिसके बाद आज उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं है। इसी प्रकार वरसिंग सिंगाड़ और मार्शल डामर के यहां भी मकान में नुकसान हुआ है। अनसिंह पिता हावल चौहान का भी मकान गिर गया। इसी प्रकार दुल्लाखेड़ी के मगरिया फलिये में रामचंद्र कलजी भूरिया का मकान भी आंधी तूफान से धराशाही हो गया, जिसके चद्दर तो उड़ गए और दीवारे गिर गई जिस कारण घर में रखा सारा सामान भी नष्ट हो गया। इसके साथ ही पेटलावद में थांदला रोड पर टीवीएस शोरूम के पास पेड़ गिया और बामनिया रोड पर भी कई पेड़ गिर गए, जिससें कुछ समय के लिए रात्रि में रास्ते भी जाम रहे। इस संबंध में एसडीएम सीएस सोलंकी से चर्चा हुई तो उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। इसके साथ ही मकान के नुकसान अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। पटवारियों द्वारा पंचनामा भी बनाया जा रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.