आधे घंटे की बारिश से लोगों को मिली गरमी से राहत

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगडवाला की रिपोर्ट-
खरडूबड़ी में आज अचानक दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आंधी के साथ बारिश हुई। तेज बारिश होने व आंधी चलने से कई पेड़ उखडक़र गिर पड़े। साथ ही कई मकानों के पतरे भी उड़ गए। इसी के साथ अंचल में कुछ स्थानों पर शादी ब्याह के लिए बरात की तैयारियां चल रही थी व खाना पकाया जा रहा था आंधी के साथ बारिश होने से उनके कार्य में खलल पड़ा और परेशान दिखाई दिए। इसी के पहली बारिश में बच्चे-बड़े बारिश के पानी में नहाते दिखाई दिए। वही इस आधे घंटे की तेज बारिश ने अंचल के लोगों को गरमी से राहत जरूर दी है।