कृष्णा कंस्ट्रक्शन की लापरवाही से राहगीर परेशान

0
मार्ग की जानकारी देता विभागीय बोर्ड

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
प्रधानमंत्री सडक़ योजना में बनी सडके अभी से जर्जर होकर ठेकेदार की कार्यशैली की पोल खोल रही है। मार्ग पर बड़े गड्ढे होकर ग्रामीणों को परेशान कर रही है। भमती और अनंतखेडी की दोनों सडक़े विभागीय देखरेख की पोल भी खोल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरवेट-सांरगी मार्ग से भमती होकर डाबड़ी पहुंच मार्ग करीब 5 किमी का मार्ग 257.88 लाख रुपए की लागत से कृष्णा कंस्ट्रक्शन कंपनी झुनझुन ने मार्ग का निर्माण किया था। लेकिन बताया जाता है निर्माण के दो साल बाद ही मार्ग जर्जर होना शुरू हो गया है। हालांकि मार्ग पर मरम्मत का दायित्व 19 तक है लेकिन विभागीय अधिकारी कुभंकणीय नींद में होकर ठेकेदार को आश्रय देते नजर आ रहे है।
अनंतखेडी में भी लापरवाही
पेटलावद तलावपाड़ा से अनंतखेडी तक बनी सडक़ भी कृष्णा कंस्ट्रक्शन द्वारा बनाया गया था। पिछली बरसात में क्षतिग्रस्त सडक़ को एक वर्ष होने को आया है किंतु ठेकेदार और अधिकारी की लापरवाह बने हुए है। ग्राम की सरपंच ललिता रमेश सोलंकी ने बताया कि उक्त मार्ग के निर्माण को लेकर कई बार मांग की गई किंतु कोई सुनवाई नही हो रही है। सोलंकी ने बताया कि वर्षाकाल आने वाला है अगर इस मार्ग की सुध नही ली तो परेशानी बढ़ जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.