आदिवासियों के अधिकारों के लिए कांग्रेस की अधिकार यात्रा बुधवार को

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के नेतृत्व मे युवक कांग्रेस द्वारा आदिवासी अधिकार यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। युवक कांग्रेस  जिलाध्यक्ष आशीष भूरिया ने बताया कि आदिवासियों के अधिकारों के लिए युवक कांग्रेस लोगों के बीच जाकर बताएगी कि उनके अधिकार क्या हैं और उनके साथ किस प्रकार से प्रदेश सरकार द्वारा अन्याय किया जा रहा है। युवा कांग्रेस की 24 मई को रतलाम जिले के सैलाना विधानसभा क्षेत्र से प्रारम्भ हो रही आदिवासी अधिकार यात्रा को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा बरारए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व गुजरात के प्रभारी कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के साथ क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया व कांग्रेस के वरिष्ट नेता प्रभुदयाल गेहलोत हरी झंडी बताएंगे। इस यात्रा के शंखनाद में प्रदेश के सभी युवा कांग्रेस के पदाधिकारीए कार्यकर्ता व आदिवासी समूहों के लोग हजारों की तादात में जुट कर इस लड़ाई को प्रारंभ करेंगे, जो 6 जून तक प्रदेश करीब 45 से अधिक विधानसभाओं में जाकर सरकार के खिलाफ आदिवासी समाज के अधिकारों को लेकर सरकार को घेरेगी। मध्यप्रदेश में 2003 से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है लेकिन 14 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी सरकार ने आदिवासी वनवासी के हितों को लगातार अनदेखा किया है। इतना ही नहीं विकास के नाम पर और वन्य प्राणी संरक्षण तथा वन संरक्षण के नाम पर अनेक स्थानों पर हजारों आदिवासी को उनके परंपरागत निवास स्थानों से जबरन हटाया गया है तथा यह प्रक्रिया अभी भी जारी है। आदिवासी भाई संघर्ष के लिए तैयार रहे युवक कांग्रेस व कांग्रेस पार्टी उनके साथ है। आदिवासी भाइयों के कल्याण के लिए भारतीय जनता पार्टी की पाखंडी शिवराज सरकार जो वादा करती हैं वह सारे खोखले है आप सब वास्तविकता जानते हो। शिवराज सिंह की सरकार पिछले 13 सालों से आदिवासी लोगों को शोषित कर रही है तथा स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, आवास, खेती, पशुपालन, रोजगार किसी भी क्षेत्र में कोई विकास नहीं किया तथा आदिवासी क्षेत्रों में खाली पदों की नियुक्ति भी नहीं कर रहे तथा फर्जी प्रमाण पत्र के बनाकरआदिवासी लोगों का हक छीन रही है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व मे यात्रा का आयोजन किया गया। कांग्रेस कमेटी द्वारा यात्रा की शुरुआत पुरानी कृषि मंडी से पीपली चौराहे से होती हुई आजाद चौक तक यात्रा निकाली जाएगी। तत्पश्चात आजाद चौक पर आमसभा भी आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद कांतीलाल भूरिया, राष्ट्रीय सचिव व विधायक जीतू पटवारी, प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, जिलाध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष व युवा नेता विक्रांत भूरिया, पूर्व विधायक वीरसिह भूरिया, रतनसिंह भूरिया, नगीन शाहजी, गुरूप्रसाद अरोरा,राजेश डामर, जसवंत भाबोर आदि विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता विकास रावत ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.