फोटोग्राफर की हत्या का एसोसिएशन में रोष

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
शुजालपुर के फोटोग्राफर की हत्या के विरोध में पेटलावद फोटोग्राफर एसोसिएशन ने हत्यारों को गिरफ्तार कर उन पर कार्रवाई को लेकर आज तहसीलदार धनजी गरवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर बताया कि शुजालपुर निवासी फोटोग्राफर रवि पिता विष्णु सेन की लाश 12 मई को रात्रि में रेलवे ट्रेक पर मिली। गौरतलब है कि रवि सेन फोटोग्राफी का कार्य करता था तथा शादी-ब्याह में वीडियो ग्राफी के ऑर्डर लेता था। इसी दौरान दिनेश परमार एवं उमेश परमार उसे 9 मई तक के लिए वीडियोग्राफी के लिए ऑर्डर दिया था, 12 मई को रिसेप्शन के दौरान रवि सेन के साथ अंकित उर्फ पवन भी गया था। दोनों रिसेप्शन की वीडियोग्राफी कर रहे थे उस दौरान दिनेश परमार जो कि उमेश परमार का छोटा भाई है, रवि सेन के साथ मारपीट करने लगे और उससे कैमरा छीन लिया गया, तथा घसीटकर टेंट के पीछे ले जाकर उसके साथ मारपीट की गई और उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी। उसके बाद रवि सेन वहां से चला गया व रात्रि 12 बजे तक जब घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने सिटी मंडी व अन्य जगहों पर खोजबीन की, परंतु वह कहीं नहीं मिला। रातभर इंतजार करने के बाद सुबह रेलवे लाइन पर उसकी लाश मिली। पेटलावद फोटोग्राफर एसोसिएशन मोहन पडियार ने कहा कि नगर के समस्त फोटोग्राफरों ने युवक रवि सेन की हत्या पर रोष व्यक्त करते हुए हत्यारों को जल्द से जल्द पकड़क़र पर उस सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.